दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नेहा कक्कड़ की शादी में उत्तराखंड से भेजा जा रहा ये खास गिफ्ट - Bollywood singer Neha Kakkar's Rishikesh connection

नेहा कक्कड़ जल्द ही अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहनप्रीत के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. जिसके लिए ऋषिकेश से गंगाजल और केदारनाथ से लाई गई रुद्राक्ष की माला दिल्ली पहुंचाई जा रही है. शादी में कई मशहूर हस्तियों के साथ ही ऋषिकेश के तीर्थ पुरोहित भी शामिल होंगे.

special gift is being sent from Uttarakhand for the wedding of Neha Kakkar
नेहा कक्कड़ की शादी में उत्तराखंड से भेजा जा रहा ये खास गिफ्ट

By

Published : Oct 13, 2020, 1:58 PM IST

ऋषिकेश : बॉलीवुड की हिट मशीन और मशहूर प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी के लिए ऋषिकेश से गंगाजल और केदारनाथ से लाई गई रुद्राक्ष की माला दिल्ली पहुंचाई जा रही है.

नेहा कक्कड़ 23-24 अक्टूबर को पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत से शादी करने वाली हैं. नेहा की शादी समारोह का कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित होना है. जिसमें कई मशहूर हस्तियों के साथ ही ऋषिकेश के तीर्थ पुरोहित भी शामिल होंगे.

बता दें, नेहा कक्कड़ की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई ऋषिकेश में ही हुई है. इसलिए यहां से उनका खास लगाव है. नेहा ने ऋषिकेश के गंगानगर में अपना एक सपनों का महल भी बनवाया हुआ है. नेहा के माता-पिता ऋषिकेश के इसी महल में रहते हैं.

नेहा की शादी के लिए उनके माता-पिता बीते रविवार को ही ऋषिकेश से रवाना हो चुके हैं. दिल्ली में नेहा कक्कड़ की शादी के लिए खास तरह की तैयारियां की जा रही हैं.

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत

नेहा कक्कड़ के चचेरे भाई विशाल कक्कड़ ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में बताया कि नेहा की शादी में ऋषिकेश से तीर्थ पुरोहितों के भी पहुंचने की संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा ऋषिकेश से उनका बचपन जुड़ा रहा है. जिसके कारण यहां से उनका खास जुड़ाव रहा है. उनकी शादी के लिए ऋषिकेश से विशेष तरह की गंगाजल भी भेजी जा रही है.

विशाल ने आगे कहा, वह अपने परिवार के साथ नेहा की शादी के लिए खरीदारी करने में जुटे हुए हैं. वह शादी के लिए केदारनाथ से रुद्राक्ष की विशेष माला लेकर आये हैं. जिसे नेहा की शादी में भेंट किया जाएगा. उन्होंने बताया ऋषिकेश से ले जाए जा रहे गंगाजल से ही उनका स्नान होगा.

नेहा कक्कड़ अपने परिवार के साथ

मालूम हो कि नेहा कक्कड़ पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत से शादी कर रही हैं. नेहा की शादी की खबरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है.

पढ़ें : रिया ने अपनी पड़ोसन के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीबीआई को लिखा पत्र

इससे पहले नेहा ने पंजाब के खेतों से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं. इन तस्वीरों में नेहा गन्ने के खेत में खड़ी दिखाई दे रहीं हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर नेहा और रोहनप्रीत की रोका सेरेमनी की तस्वीरें भी वायरल खूब वायरल हुई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details