दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रिया के लिए बोलना मतलब सुशांत का अपमान करना नहीं है : राधिका मदान - सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की मांग करने वाली अभिनेत्री राधिका मदान ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ निर्दयी व्यवहार को लेकर दुख व्यक्त किया है. अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए राधिका ने कहा कि किसी अन्य व्यक्ति के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार देखकर मेरा दिल टूट जाता है, जबकि अभी तक रिया को दोषी भी नहीं ठहराया गया है.

Speaking up for Rhea doesnt mean disrespecting SSR says Radhika Madan
रिया के लिए बोलना मतलब सुशांत का अपमान करना नहीं है : राधिका मदान

By

Published : Sep 11, 2020, 12:57 PM IST

मुंबई : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

फिलहाल रिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.

इन सबके बीच एक्ट्रेस राधिका मदान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए रिया की स्थिति पर दुख प्रकट किया है. राधिका ने अपने पोस्ट में रिया के समर्थन की वजह भी बताई.

अपने पोस्ट में अभिनेत्री ने एक फोटो शेयर की है. जिसमें लिखा है, 'जब हम रिया के लिए बोलते हैं.' फोटो के साथ राधिका मदान ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है.

साथ ही पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत वह व्यक्ति थे, जिन्हें देखने के बाद ही मैंने टेलीविजन से फिल्मों में आने का फैसला किया. सुशांत ही वह व्यक्ति थे जिन्होंने मुझे यह फैसला लेने के लिए सबसे ज्यादा प्रेरित किया. बेशक मैं उनके लिए न्याय चाहती हूं, लेकिन किसी अन्य व्यक्ति के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार देखकर मेरा दिल टूट जाता है, जबकि अभी तक उसे दोषी भी नहीं ठहराया गया है.'

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'उन सभी लोगों के लिए जो इस बात का जश्न मना रहे हैं कि रिया की गिरफ्तारी से सुशांत को न्याय मिला है...आपको बता दें कि मीडिया द्वारा या सुशांत के वकील द्वारा लगाए गए आरोपों के लिए रिया को गिरफ्तार नहीं किया गया है. अभी न्याय का होना बाकि है और मुझे यकीन है निष्पक्षता के साथ न्याय किया जाएगा. हर कोई जो पूछ रहा है कि हमारे लिए रिया के लिए बोलना क्यों महत्वपूर्ण है. यह केवल रिया के बारे में नहीं है. यह हम सभी के बारे में है.'

पढ़ें : सुशांत केस-ड्रग कनेक्शन : जेल में ही रहेंगे रिया-शौविक, जमानत याचिका खारिज

मालूम हो कि एनसीबी ने रिया को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. ऐसे में राधिका के अलावा भी कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी रिया के सपोर्ट में उतर आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details