हैदराबाद :दिवंगत पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम को बीते सोमवार (8 नवंबर) को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह पुरस्कार गायक के बेटे को दिया. गौरतलब है कि बीते साल 25 सितंबर को बालासुब्रमण्यम का चेन्नई में निधन हो गया था. कोविड-19 के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
एसपी बालासुब्रमण्यम को एसपीबी और बालू के नाम से भी जाना जाता है. वह इंजीनियर बनना चाहते थे, लेकिन उनकी किस्मत में गायकी लिखी थी. एसपी बालासुब्रमण्यम ने अपने सिंगिंग करियर में 16 भाषाओं में 40 हजार से ज्यादा गानों को आवाज दी है, जिसमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी कई भाषाएं शामिल हैं.
वहीं, फिल्म जगत में फिल्ममेकर करण जौहर, एक्ट्रेस कंगना रनौत, गायक अदनान सामी और एकता कपूर को पद्म श्री सम्मान से नवाजा गया. बता दें, करण जौहर, एकता कपूर और कंगना रनौत को पद्म श्री सम्मान देने पर सोशल मीडिया पर विरोध किया जा रहा है.
करण जौहर इन दिनों रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी को लेकर चर्चा में है, तो वहीं पुरस्कार वाले दिन कंगना ने अपनी नई फिल्म का पोस्ट शेयर किया.