दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

तेलुगु फिल्मकार कोडी रामाकृष्णा का निधन, सोशल मीडिया पर तमाम हस्त‍ियों ने दी श्रद्धांजलि...... - निधन

तेलुगु फिल्म के मशहूर डायरेक्टर निर्माता कोडी रामकृष्ण का शुक्रवार को निधन हो गया. कुछ समय पहले सांस लेने में परेशानी आने के कारण उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रामकृष्ण ने हैदराबाद के एक अस्पताल में शुक्रवार को अंतिम सांस ली.

PC- Twitter

By

Published : Feb 22, 2019, 10:31 PM IST

हैदराबाद :तेलुगु फिल्म के मशहूर फिल्मकार कोडी रामाकृष्णा का शुक्रवार को निधन हो गया. कुछ समय पहले सांस लेने में परेशानी आने के कारण उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया था. रामाकृष्णा ने 100 से ज्यादा टॉलीवुड फिल्में बनाई हैं. उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर तमाम हस्त‍ियों ने दुख जताया है.

PC- Twitter


पिछले कुछ दिनों से रामाकृष्णा को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद उन्हें हैदराबाद के एआईजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. डॉक्टर्स की एक टीम ने उनका उपचार किया और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा, किन उन्हें बचाया नहीं जा सका. शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.


सूत्रों ने बताया है कि रामाकृष्णा पहले हार्ट अटैक और पैरालिसिस अटैक का शिकार रह चुके हैं. अनुभवी डॉक्टर्स की देखरेख में उनका उपचार चल रहा था. कोडी रामाकृष्णा ने 1982 में टॉलीवुड में फिल्म राम्या वीधीलो कृष्णाया से डेब्यू किया था. उन्होंने अपने 30 साल के करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों का निर्माण किया, इनमें ज्यादातर सफल रहीं.


फिल्मों के अलावा रामाकृष्णा एक एक्टर और स्क्रीन राइटर के तौर पर भी सफल रहे. तेलुगु फिल्मों में योगदान के लिए उन्हें 2012 में रघुपति वेंकैय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें निधन पर स्टार महेश बाबू, डायरेक्टर मेहर रमेश आदि ने दुख प्रकट किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details