हैदराबाद :तेलुगु फिल्म के मशहूर फिल्मकार कोडी रामाकृष्णा का शुक्रवार को निधन हो गया. कुछ समय पहले सांस लेने में परेशानी आने के कारण उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया था. रामाकृष्णा ने 100 से ज्यादा टॉलीवुड फिल्में बनाई हैं. उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर तमाम हस्तियों ने दुख जताया है.
पिछले कुछ दिनों से रामाकृष्णा को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद उन्हें हैदराबाद के एआईजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. डॉक्टर्स की एक टीम ने उनका उपचार किया और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा, किन उन्हें बचाया नहीं जा सका. शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.