हैदराबाद :बॉलीवुड पर अब साउथ फिल्मों (South Films) का खुमार चढ़ा हुआ है. हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) में साउथ फिल्मों के हिंदी रीमेक (Hindi Remake) का सिलसिला आज भी जारी है, जिसमें अब और भी तेजी आ गई है. हिंदी दर्शक साउथ फिल्मों को खूब पसंद कर रहे हैं, इसलिए हिंदी फिल्ममेकर्स (Hindi Filmmakers) साउथ के सुपरस्टार्स (South Film Actors) को बॉलीवुड (Bollywood) में लाने के लिए ऑफर पर ऑफर दे रहे हैं, लेकिन ये पांच साउथ फिल्मों के सुपरस्टार्स उनके ऑफर को बार-बार ठुकरा देते हैं.
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)
टॉलीवुड के टॉप एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़कर नये-नये कीर्तिमान अपने नाम करती है. साउथ ही नहीं हिंदी दर्शकों को भी अल्लू की फिल्में खूब पंसद हैं. इसलिए हिंदी फिल्ममेकर कबीर खान (Kabir Khan) ने उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) ऑफर की थी, लेकिन 'स्टाइलिश स्टार' अल्लू ने यह ऑफर ठुकरा दिया. कबीर खान नहीं माने और एक बार फिर अल्लू को फिल्म '83' का ऑफर रखा, जिसे एक बार फिर अल्लू अर्जुन ने करने से मना कर दिया.
यश (Yash)
'केजीएफ' स्टार एक्टर यश के लंबे-चौड़े कद और दमदार पर्सैनैलिटी के लाखों फैंस दिवाने हैं. फिल्म 'केजीएफ' (KGF) से यश ने देशभर में नाम कमाया है. यश की फिल्म 'केजीएफ' देश के चारों कोनों में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसी को देखते हुए उन्हें बॉलीवुड फिल्म 'लाल कप्तान' ऑफर हुई थी, जिसे मना करने के बाद यह फिल्म सैफ अली खान की झोली में जा गिरी.
ये भी पढ़ें : करीना से कंगना तक ने दी मीराबाई चानू को ओलंपिक 2020 में जीत की बधाई
महेश बाबू (Mahesh Babu)