दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

साउथ एक्टर विष्णु विशाल हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट - Vishnu Vishal

विष्णु विशाल तमिल फिल्म उद्योग की उन हस्तियों की लंबी सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में खतरनाक वायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट परीक्षण किया है.

Vishnu Vishal
विष्णु विशाल

By

Published : Jan 9, 2022, 4:37 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 4:43 PM IST

चेन्नई :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता और निर्माता विष्णु विशाल ने खुद को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. रविवार को अपनी इंस्टा स्टोरी पर विष्णु विशाल ने लिखा, 'दोस्तों, हां, मैं कोविड पॉजिटिव हो गया हूं, पिछले एक हफ्ते में जो कोई भी मेरे संपर्क में आया है, कृपया ध्यान रखें, भयानक शरीर में दर्द और नाक बंद, गले में खुजली और हल्का बुखार (एसआईसी) है'.

विष्णु विशाल तमिल फिल्म उद्योग की उन हस्तियों की लंबी सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में खतरनाक वायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट परीक्षण किया है.

अभिनेत्री तृषा, संगीत निर्देशक थमन, निर्देशक प्रियदर्शन और अभिनेता सत्यराज उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने जानकारी दी है कि वे कोविड पॉजिटिव हैं.

लगता है कि कोविड की तीसरी लहर ने तमिल फिल्म उद्योग को कड़ी टक्कर दी है. इसने न केवल फिल्म रिलीज शेड्यूल में बदलाव किया है, बल्कि कई शीर्ष सितारों को बीमार कर दिया है.

वहीं, रविवार को बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह, एक्ट्रेस नफीसा अली और मानवी गागरू के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है.

ये भी पढे़ं :सिंगर अरिजीत सिंह समेत इन कलाकारों को हुआ कोरोना, सभी हैं आइसोलेट

(आईएएनएस)

Last Updated : Jan 9, 2022, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details