दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

साउथ सुपरस्टार विजय ने माता-पिता के खिलाफ कराया केस दर्ज, जानें मामला - Vijay files case against his parents

तमिल सुपरस्टार विजय ने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए अपने नाम का इस्तेमाल करने के लिए अपने माता-पिता, एस चंद्रशेखर और शोभा शेखर सहित 11 लोगों के खिलाफ अदालत का रुख किया है. कोर्ट इस मामले पर 27 सितंबर को सुनवाई कर सकती है.

साउथ सुपरस्टार विजय
साउथ सुपरस्टार विजय

By

Published : Sep 19, 2021, 7:41 PM IST

चेन्नई :तमिल सुपरस्टार विजय ने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए अपने नाम का इस्तेमाल करने के लिए अपने माता-पिता, एस चंद्रशेखर और शोभा शेखर सहित 11 लोगों के खिलाफ अदालत का रुख किया है. कोर्ट इस मामले पर 27 सितंबर को सुनवाई कर सकती है.

विजय मक्कल मंदरम ने घोषणा की थी कि वे तमिलनाडु के नौ जिलों में 6 अक्टूबर और 9 अक्टूबर को होने वाले ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेंगे. विजय ने तर्क दिया कि यह उनके माता-पिता थे, जिन्होंने विजय प्रशंसकों के पंजीकृत समाज को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की अनुमति दी थी.

दीवानी मुकदमे में, उन्होंने अपने माता-पिता सहित 11 उत्तरदाताओं के खिलाफ अपने नाम का उपयोग करके किसी भी बैठक या गतिविधियों के संचालन पर रोक लगाने की भी मांग की है.

विजय ने अपने पिता द्वारा पंजीकृत एक सोसायटी, विजय मक्कल मंदरम की गतिविधियों से खुद को दूर कर लिया था. इस साल जनवरी में मद्रास उच्च न्यायालय में उनके वकील ने कहा कि विजय के पिता ने उनकी सहमति के बिना ऑल इंडिया थलपति विजय मक्कल मंदरम नामक एक राजनीतिक दल पंजीकृत किया था.

(आईएएनएस)

ये भी पढे़ं : रेमो डिसूजा की पत्नी का ट्रांसफॉर्मेशन, देखें 105 से 65 किलो वजन पर आने का सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details