'83' में पूर्व क्रिकेटर सुनील वाल्सन के रोल में नज़र आएंगे साउथ एक्टर आर बद्री - Kabir Khan
फिल्म '83' में रणवीर सिंह कपिल देव के किरदार में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में अब साउथ के एक्टर आर बद्री भी जुड़ गए हैं. फिल्म में बद्री, क्रिकेटर सुनील वाल्सन का किरदार निभाते नज़र आएंगे.
मुंबई: कबीर खान के निर्देशन में बन रही रणवीर सिंह स्टारर फिल्म '83' को लेकर रोज नई अपडेट्स सामने आ रही हैं. जहां पिछले दिनों खबरें थीं कि पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की बेटी अमिया इस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाएंगी तो अब वहीं फिल्म से एक और शख्स का नाम जुड़ गया है.
जी हां, फिल्म के मेकर्स धीरे-धीरे '83' की कास्ट से पर्दा उठा रहे हैं. साकिब सलीम और एमी विर्क के बाद अब साउथ इंडियन एक्टर आर बद्री का नाम फिल्म में शामिल हो गया है. वह फिल्म में पूर्व क्रिकेटर सुनील वाल्सन का किरदार निभाते दिखाई देंगे.
रिपोर्टस के मुताबिक आर बद्री, कबीर खान की फिल्म '83' में काम करने के लिए बहुत उत्साहित हैं. सुनील वाल्सन का रोल निभाकर और 1983 की रील इंडियन टीम का हिस्सा बनकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है.
रणवीर सिंह और आर बद्री के साथ-साथ फिल्म में पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, साकिब सलीम के अलावा कई सेलिब्रिटीज नजर आने वाले हैं.
हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनने वाली इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं.