दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

साउथ सुपरस्टार ममूटी को हुआ कोरोना, फिल्म 'CBI- 5' की शूटिंग रुकी - कोविड 19

ममूटी अपनी आगामी फिल्म 'सीबीआई-5' की शूटिंग कर रहे थे, तभी उनको कोविड-19 होने की पुष्टि हुई. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी.

mammootty
ममूटी

By

Published : Jan 16, 2022, 6:16 PM IST

मुंबई :मलयालम फिल्मों के अभिनेता ममूटी ने रविवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित से हैं और फिलहाल गृह पृथकवास में हैं. ममूटी (70 वर्षीय) ने बताया कि तमाम एहतियात बरतने के बावजूद वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं, लेकिन ' बेहतर' महसूस कर रहे हैं.

खबरों के मुताबिक, ममूटी अपनी आगामी फिल्म 'सीबीआई-5' की शूटिंग कर रहे थे, तभी उनको कोविड-19 होने की पुष्टि हुई. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी.

ममूटी ने लिखा, 'तमाम जरूरी एहतियात बरतने के बावजूद मैं कल कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. हल्का बुखार है, लेकिन मैं ठीक हूं. मैं संबंधित अधिकारियों के निर्देश पर गृह पृथकवास में हूं.'

इन साउथ स्टार्स को हुआ था कोरोना

बता दें, ममूटी से पहले कई साउथ स्टार्स कोरोना वायरस की चपेट में आए थे, इसमें एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, 'कटप्पा' फेम सत्यराज, तृषा कृष्‍णन, महेश बाबू और कमल हासन इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

वहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों को कोरोना हो चुका है. हालांकि, सिनेमा के कई सिलेब्स ठीक भी हो चुके हैं.

(भाषा)

ये भी पढे़ं :लता मंगेशकर हेल्थ अपडेट : ICU में हैं गायिका, किसी को मिलने की अनुमति नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details