हैदराबाद :टीम इंडिया के पूर्व कप्तान, सलामी बल्लेबाज और बीसीसीआई के वर्तमान चेयरमैन सौरव गांगुली को लेकर बड़ी खबर आ रही है. गौरतलब है कि सौरव गांगुली पर एक बायोपिक बनने जा रही है. इस बात की जानकारी सौरव गांगुली और फिल्ममेकर लव रंजन ने ट्वीट कर दी है. इस बायोपिक को लव रंजन ही प्रोड्यूस करेंगे.
सौरव गांगुली ने ट्वीट कर लिखा, 'क्रिकेट मेरा जीवन रहा है, इसने मेरा गौरव बढ़ाया है और मुझे आत्मविश्वास के साथ ताकत भी दी है, एक सफर, जिसे अब फिर जिंदा करना है, मैं रोमांचित हूं कि लव फिल्म्स मेरे इस सफर पर एक बायॉपिक करने जा रहे हैं और इसे बड़े पर्दे पर जीवंत करेंगे.'
वहीं, सौरव गांगुली के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए फिल्ममेकर लव रंजन ने लिखा, 'लव फिल्म्स फैमिली में दादा का होना एक सम्मान से अधिक है, हमें अपने जीवन का हिस्सा बनाने और इसे दुनिया के साथ साझा करने के लिए धन्यवाद.'
सौरव गांगुली की बायोपिक में दिग्गज खिलाड़ी के खेल, कप्तानी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी शोहरत से लेकर उनके बीसीसीआई चेयरमैन बनने तक के सफर को दिखाएगी. इधर, सौरव गांगुली की बायोपिक में लीड एक्टर कौन होगा इसको कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें, सौरव गांगुली ने अपने किरदार के लिए रणबीर कपूर के नाम की सिफारिश की थी.
इन खिलाड़ियों पर भी बन चुकी हैं फिल्म