'SOTY 2' का नया सॉन्ग 'फकीरा' रिलीज, दिखी टाइगर-अनन्या की रोमांटिक केमिस्ट्री - karan johar
'फकीरा' सॉन्ग 32 लोकेशन पर शूट किया गया है. गाने में टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे रोमांटिक अंदाज में नज़र आ रहे हैं.
!['SOTY 2' का नया सॉन्ग 'फकीरा' रिलीज, दिखी टाइगर-अनन्या की रोमांटिक केमिस्ट्री](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3189609-144-3189609-1556974329000.jpg)
मुंबई: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं. फिल्म के तीन गाने 'द जवानी सॉन्ग', 'मुंबई-दिल्ली दी कुड़ियां' और 'हुक अप' रिलीज हो चुके हैं. अब इस फिल्म का सबसे रोमांटिक सॉन्ग 'फकीरा' रिलीज किया गया है.
इस गाने को सनम पुरी और नीति मोहन ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है. म्यूजिक को कंपोज किया है विशाल-शेखर ने और इस गाने के अल्फाज लिखे हैं अन्विता दत्त ने. गाने में टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
'फकीरा' सॉन्ग को मसूरी और ऋषिकेश के बीच 32 जगहों पर शूट किया गया है. फिल्म के डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा ने इस बात का खुलासा करते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि वह एक ऐसा गाना चाहते थे, जो लोगों, खासकर यूथ से सीधा जुड़ सके और 'फकीरा' पर उनकी यह तलाश पूरी हुई.
पुनीत कहते हैं, 'एक पॉइंट पर हम सोच में पड़ गए थे कि आखिर रोमांटिक सॉन्ग कैसा होना चाहिए? 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (2012) में 'इश्क वाला लव' था, जो काफी हिट हुआ था और हम चाहते थे कि हमारा नया रोमांटिक सॉन्ग भी इसी के जैसा हो. मुझे 'फकीरा' बहुत पसंद आया.
बता दें कि गाने की रिलीज से पहले धर्मा प्रोडक्शन के ट्विटर हैंडल से गाने का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया गया था. जिसके कैप्शन में लिखा गया, 'तारे गिन गिन, दिन को रात, रात को दिन कर रही हूं.'