'सूर्यवंशी' में इस एक्टर की हुई एंट्री....खलनायक के रोल आएंगे नज़र! - रोहित शेट्टी
अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'सूर्यवंशी' के कलाकारों में अभिमन्यु सिंह भी शामिल हो गए हैं. अभिनेता फिल्म में मेन विलेन की भूमिका निभाते नज़र आएंगे. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी अहम किरदार में हैं. 'सूर्यवंशी' रोहित शेट्टी पिक्चर, धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित है.
मुंबई : अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' की अनाउंसमेंट जब से हुई है, तब से ही इस फिल्म की चर्चा होने लगी है. फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं. कटरीना कैफ फिल्म में अक्षय की पत्नी और नीना गुप्ता उनकी मां के रोल में नज़र आएंगी. सोमवार को फिल्म के विलेन की घोषणा भी हो गई. फिल्म में अभिमन्यु सिंह विलेन के रोल में नज़र आएंगे.
अभिमन्यु ने कहा, ''यह एक रोचक किरदार है. अक्षय सर और मैं एक-दूसरे को जानते हैं और पहले दिन से ही उनके साथ शूटिंग करने में काफी मज़ा आया. यह एक इंटेंस सीन था और उसे एक दिन में पूरा करना था और हमने ऐसा किया. अक्षय और रोहित सर के साथ शूटिंग का अनुभव काफी अच्छा रहा.''