मुंबई :अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ अभिनीत पुलिस-एक्शन ड्रामा 'सूर्यवंशी' पहले से तय शेड्यूल के अनुसार 30 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी. महाराष्ट्र की मौजूदा कोविड-19 स्थिति के कारण इस फिल्म की रिलीज तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी की टीम की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "टीम 'सूर्यवंशी' ने फिल्म की रिलीज को स्थगित कर दिया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ एक चर्चा की थी. बैठक में उद्धव ठाकरे ने रोहित शेट्टी की सराहना की, क्योंकि उन्होंने राज्य में वर्तमान कोविड की स्थिति के कारण सूर्यवंशी को स्थगित करके बहादुर और कठिन निर्णय लिया है.
पढ़ें : अक्षय के बाद 'राम सेतु' 45 क्रू मेंबर हुए कोविड पॉजिटिव