मुंबई : अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' का फैंस बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए फिल्म से एक के बाद एक पोस्टर शेयर किए जा रहे हैं.
कल फिल्म से एक पोस्टर रिलीज हुआ था. आज एक मोशन पोस्टर सामने आया है.
इस मोशन पोस्टर को फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.
मोशन पोस्टर शेयर करते हुए तरण ने कैप्शन में लिखा, 'ट्रेलर कल रिलीज होगा...सूर्यवंशी का नया मोशन पोस्टर...रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित...मंगलवार, 24 मार्च 2020 रिलीज़.'
तरण आदर्श ने बताया कि 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर 4 मिनट का है. 2 मार्च 2020 को एक इवेंट में फिल्म का ट्रेलर आएगा. सिंबा, सिंघम और सूर्यवंशी ट्रेलर लॉन्च में होंगे.
पढ़ें : रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' शुक्रवार नहीं मगंलवार को होगी रिलीज
बता दें कि, 'सूर्यवंशी' रोहित शेट्टी की कॉप सीरीज की चौथी फिल्म होगी. इससे पहले वह 'सिंघम', 'सिंघम 2' और 'सिंबा' बना चुके हैं. अक्षय कुमार रोहित की कॉप सीरीज में काम करने वाले तीसरे एक्टर हैं. उनसे पहले अजय देवगन और रणवीर सिंह इस सीरीज में काम कर चुके हैं. तीनों ही फिल्मों को काफी पसंद किया गया है. सूर्यवंशी में तीनों स्टार साथ में नजर आएंगे.
'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार को जबरदस्त एक्शन स्टंट करते दिखाया जाएगा. फिल्म में कैटरीना और अक्षय रोमांस करते नजर आएंगे. कैटरीना फिल्म में डॉक्टर का रोल प्ले कर रही हैं. रोहित शेट्टी ने खुद इसका खुलासा किया था.