मुंबई : कोरोना वायरस महामारी के कारण फिल्म जगत पर काफी बुरा असर देखने को मिला है. सिनेमाहॉल बंद होने के चलते कई सारी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना पड़ा. जिससे फिल्म इंडस्ट्री का बहुत नुकसान हुआ है.
ऐसे में रणवीर सिंह की फिल्म '83' और अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट भी निर्माताओं को आगे खिसकानी पड़ी थी.
फिलहाल इन बहुप्रतीक्षित फिल्मों 'सूर्यवंशी' और '83' का क्रमशः दीवाली और क्रिसमस पर रिलीज करना तय किया गया है.
इन दोनों फिल्मों के निर्माता इसकी रिलीज के लिए सिनेमाघरों के खुलने का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें भरोसा है कि उन्होंने अपनी इन फिल्मों की रिलीज के लिए जो समय तय किया है, उस समय तक देश के सिनेमाघर जरूर खुल जाएंगे.
फिल्म निर्माता कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने इससे जुड़ा एक पोस्ट भी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.
कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट में लिखा गया है, 'हमें पूरा भरोसा है कि सिनेमाघरों पर लगातार चल रही बंदी बहुत ही जल्द समाप्त हो जाएगी. यह पूरा मामला तब तक निपट जाएगा जब तक हमारी बहुप्रतीक्षित फिल्मों 'सूर्यवंशी' और '83' के क्रमशः दीवाली और क्रिसमस पर रिलीज होने का नंबर आएगा. हमें आशा है कि इन दोनों ही फिल्मों का मजा दर्शक सिनेमाघरों में ले पाएंगे.'
बता दें देश में जबसे लॉकडाउन लगा है तबसे सिनेमाघरों पर तो ताले लटके हुए हैं. लेकिन, फिर भी इन फिल्मों के निर्माताओं और निर्देशकों ने शुरुआत में ही यह साफ कर दिया था कि ये फिल्में सिर्फ सिनेमाघरों में ही अनुभव करने के लिए बनाई गई हैं और यह वहीं पर रिलीज होंगी.
पढ़ें : पिता के बर्थडे पर भावुक हुईं प्रियंका, शेयर किया थ्रोबैक वीडियो
बता दें, 'सूर्यवंशी' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे जाने माने निर्देशक रोहित शेट्टी ने बनाया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. वहीं, फिल्म '83' को कबीर खान ने निर्देशित किया है. यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ष 1983 में जीते विश्वकप पर आधारित है.