दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सूरज पंचोली 'सेटेलाइट शंकर' की कमाई आर्मी कैंप को करेंगे डोनेट - Irfan Kamal

फिल्म हीरो के बाद सूरज पंचोली 2 साल बाद फिल्म 'सेटेलाइट शंकर' से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म में सूरज ने एक आर्मी अफसर का रोल निभाया है. उन्होंने यह फैसला लिया है वह इस फिल्म से होने वाली कमाई को आर्मी कैंप को डोनेट कर देंगे.

PC-Instagram

By

Published : Mar 23, 2019, 8:53 AM IST

मुंबई: अभिनेता सूरज पंचोली अपनी आने वाली फिल्म 'सेटेलाइट शंकर' से होने वाली कमाई सैन्य शिविरों को देंगे. इरफान कमल निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग पंजाब, दक्षिण भारत और हिमाचल में चीन सीमा के निकट हुई है.

सूरज ने फिल्म की कमाई को इन तीन भिन्न इलाकों में स्थित सैन्य आधार शिविरों को देने का फैसला किया है ताकि उस धन का इस्तेमाल उनके बच्चों के लिए और उनकी सुविधाओं के लिए हो सके.

सूरज ने एक बयान में कहा, 'इस फिल्म की शूटिंग का अनुभव शानदार रहा. जवानों से मिलना, इनके परिवारों से मिलना, वास्तविक स्थानों पर जाकर शूटिंग करना, यह सभी कुछ बेहद सुंदर रहा.'

उन्होंने कहा, 'हम उनकी (जवानों की) वजह से यहां (सुकून से) रह रहे हैं. वे सीमाओं पर हमारी रक्षा करने के लिए रहते हैं. कई-कई दिनों तक उनकी अपने परिजनों से बात नहीं होती. मैं बस थोड़ा-बहुत अपनी तरफ से कर रहा हूं.'

'सेटेलाइट शंकर' 5 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details