हैदराबाद :जिया खान सुसाइड केस (Jiah Khan Suicide Case) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. शुक्रवार इस गंभीर मामले को सीबीआई (CBI) को सौंप दिया गया है. केस के मुख्य आरोपी जिया खान के पूर्व बॉयफ्रेंड और एक्टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) हैं. पहले केस की जांच मुंबई पुलिस के हाथ में थी. साल 2019 में मामला ठंडा पड़ने के बाद एक बार फिर इस पर जांच-पड़ताल की तैयारी की जा रही है.
वहीं, मामला सीबीआई की विशेष अदालत को सौंपे जाने पर एक्टर सूरज पंचोली के वकील प्रशांत ने कहा, 'सेशन कोर्ट ने यह मामला सीबीआई को सौंप दिया है, मैं और मेरे क्लाइंट सूरज पंचोली कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हैं. हम शुरुआत से ही इस मामले को सीबीआई को सौंपे जाने के लिए आवेदन कर रहे थे. अब जाकर हमारा आवेदन स्वीकृत हो गया है.
ये भी पढे़ं : एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने सोशल मीडिया पर शेयर वेटलिफिटिंग का वीडियो, सितारों ने चौतरफा सराहा