मुंबई : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली का नाम चर्चा में बना हुआ है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें तरह-तरह की बातें सुना रहे हैं. ऐसे में सूरज ने एक बड़ा कदम उठाते हुए इंस्टाग्राम को छोड़ दिया.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक फोटो को छोड़ सारी पोस्ट भी डिलीट कर दी है. इंस्टाग्राम छोड़ने को लेकर अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मैसेज भी छोड़ा.
जिसमें उन्होंने लिखा, "फिर मिलेंगे इंस्टाग्राम, आशा करता हूं कि उस दिन मिलूंगा जब ये दुनिया एक बेहतर जगह होगी."
सूरज पंचोली की इंस्टाग्राम स्टोरी सूरज ने इस तरह एक मैसेज देकर इंस्टाग्राम को छोड़ दिया है. उनके इस मैसेज से साफ पता चल रहा है कि वह सोशल मीडिया पर अपनी ट्रोलिंग से परेशान थे.
अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर सूरज ने जो एक तस्वीर छोड़ा है, उसमें देखा जा सकता है कि वह हाथों में कैंडल लिए हुए हैं.
पढ़ें : सुशांत और दिशा केस में हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ सूरज पंचोली ने दर्ज कराई शिकायत
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की आत्महत्या के केस से लगातार सूरज पंचोली का नाम जोड़ा जा रहा था. जिसके बाद सूरज ने सामने आकर सफाई भी दी थी. उनका कहना था कि वह दिशा को जानते तक नहीं थे.