मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियन की मौत से अभिनेता सूरज पंचोली के कनेक्शन की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया खूब आ रही थीं.
जिस पर सूरज ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इसे अफवाह बताया.
उन्होंने कहा कि वह दिशा को नहीं जानते थे और उनकी मौत के बारे में सोशल मीडिया से पता चला था.
सूरज पंचोली ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं दिशा को नहीं जानता. मैं उसे अपनी लाइफ में कभी नहीं मिला. दिशा के बारे में उनकी मौत और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया के जरिए पता चला था. मैंने उनसे कभी बात नहीं की, मुझे पता भी नहीं कि वह कैसी दिखती थीं.'
सूरज ने आगे कहा, 'जो लोग अब इस दुनिया में नहीं है, उनके बारे में इस तरह से बात करना ठीक नहीं है. लड़की के परिवार, उनके भाई-बहन के बारे में सोचें. यह निराशाजनक है क्योंकि वह मेरे बारे में नहीं लिख रहे हैं लेकिन ऐसे व्यक्ति के बारे में लिख रहे हैं जो अब नहीं है. जिन लोगों के पास करने के लिए कुछ नहीं है, उन्होंने इसे फिल्म की स्क्रिप्ट की तरह लिखा है. मुझे लगता है कि मैं अपना समय बर्बाद कर रहा हूं अगर मैं स्टेटमेंट दे रहा हूं.'
गौरतलब है कि दिशा सालियन ने बीते 10 जून को आत्महत्या कर लिया था. दिशा सुशांत के अलावा वरुण शर्मा और भारती सिंह की भी एक्स मैनेजर रह चुकी थीं.
पढ़ें : संजना को आई सुशांत की याद, 'दिल बेचारा' के सेट साझा की अनदेखी तस्वीर
इससे पहले सूरज पंचोली का नाम अपनी गर्लफ्रेंड जिया खान की आत्यहत्या मामले में भी जुड़ा था, जिन्होंने भी खुदकुशी की थी.
वहीं बात करें सूरज के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने साल 2105 में सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. जिसके बाद वह साल 2019 की फिल्म 'सैटेलाइट शंकर' में नजर आए थे.