मुंबई:'कौन बनेगा करोड़पति' के 11 वें सीजन में 6 नवंबर के शो में होस्ट अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट के एक प्रतियोगी से एक ऐतिहासिक सवाल पूछा. जिसके बाद दर्शकों के बीच आग भड़क गई, क्योंकि उनकी भावनाओं को चोट पहुंची थी. बिग बी ने एक सवाल पूछा, 'इनमें से कौन सा शासक मुगल सम्राट औरंगजेब का समकालीन था?'
पढ़ें: अमिताभ बच्चन को मिली डॉक्टर्स की गंभीर चेतावनी, क्या टीवी पर नहीं दिखेंगे बिग बी?
ऑप्शन में पहला-महाराणा प्रताप, दूसरा-राणा सांगा, तीसरा-महाराजा रणजीत सिंह और चौथा-शिवाजी नाम था.
जैसे ही दर्शकों ने उस एपिसोड को देखा. वैसे वह सोशल मीडिया के जरिए अपने गुस्से को जाहिर करने लगे. कई दर्शकों ने मुगल शासक को 'सम्राट' और मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज को उनके नाम के साथ 'शिवाजी' कहने के लिए बिग बी की आलोचना की. लोग छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति दिखाए गए अनादर के लिए चैनल और अमिताभ बच्चन से माफी मांगने की मांग कर रहे थे.
इस बात पर गौर करते हुए सोनी टीवी ने सभी से माफी मांगी है. साथ ही गुरुवार के एपिसोड में अपना खेद व्यक्त करने के लिए एक मैसेज भी स्क्रॉल किया. ट्वीटर पर उन्होंने लिखा, 'बुधवार के एपिसोड के दौरान अनजाने में छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में एक गलत संदर्भ था. हमें गहरा अफसोस है.'
इस गलती पर ट्वीटर यूजर्स अपने-अपने तरीकों से अपनी नाराजगी को व्यक्त कर रहे हैं.