हैदराबाद : दुनियाभर में फैले जानलेवा कोरोना वायरस के बीच धरातल पर आकर लोगों की खुलकर मदद करने वाले एक्टर सोनू सूद गरीबों के मसीहा बन चुके हैं. देश में कोने-कोने से जब भी लोग एक्टर से मदद की गुहार लगाते हैं, तो एक्टर निस्वार्थ उनकी मदद करने को आगे आते हैं. आज सोनू सूद का नाम बच्चे-बच्चे की जुबां पर हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि एक्टर राजनीति में उतर सकते हैं. एक्टर पहले ही इससे पल्ला झाड़ चुके हैं, लेकिन सोनू सूद की बहन मालविका ने हाल ही में कांग्रेस ज्वॉइन की है और पंजाब में चुनाव लड़ने जा रही है. इस बीच खबर आई है कि सोनू सूद पंजाब विधानसभा चुनाव (2022) में बहन के लिए प्रचार नहीं करेंगे.
बता दें, पंजाब में फरवरी में विधानसभा चुनाव है और एक्टर की बहन पंजाब की मोगा सीट से विधायकी का चुनाव लड़ने जा रही हैं. जब एक इंटरव्यू में सोनू से पूछा गया कि क्या वह बहन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे तो इस पर सोनू सूद ने चौंकाने वाला बयान दिया, 'मुझे बहुत गर्व है कि उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है, वह पंजाब में कई सालों से रह रही हैं और वहां के लोगों की समस्याओं और मुद्दों को अच्छी तरह समझती हैं, मुझे खुशी है कि वह सीधे लोगों के संपर्क में आएंगी और उनकी धरातल पर आकर मदद कर सकेंगी'.