मुंबई : कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन के बीच सोनू सूद मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में लगातार मदद कर रहे हैं.
आम से लेकर खास सभी लोग अभिनेता के इस काम की सराहना कर रहे हैं. सोनू की मदद से अपने घर पहुंचने वाले मजदूर भी अपने-अपने तरीके से अभिनेता को धन्यवाद दे रहे हैं.
इस बीच एक वीडियो सामने आ रहा है जहां एक शख्स मां से मिलने के बाद सोनू का शुक्रिया अदा कर रहा है. उसने सोनू सूद को भगवान का दर्जा दे दिया है. वह सोनू की पूजा कर रहा है.
शख्स का वीडियो सोनू ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. जिसमें उसने मंदिर में भगवान के बीच सोनू सूद की भी तस्वीर रखी है और एक्टर की पूजा कर रहा है. शख्स ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, जो मां से मिला दे वह भगवान होता है. सोनू जैसा हर इंसान भगवान नहीं होता है. सोनू मैं तो आपको भगवान ही मानता हूं. आपने मेरे सपनों को बचाया और मां से मिलाया.
शख्स के इस वीडियो को सोनू ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, अरे भाई ऐसा मत कर. मां से कहना मेरे लिए भी रोज दुआ मांग ले. सब सही हो जाएगा.
बता दें, कोरोना वायरस के मद्देनजर चल रहे लॉकडाउन मे सोनू लगातार पूरी मेहनत और लगन के साथ प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में लगे हुए हैं. घर पहुंचाने के साथ-साथ अभिनेता उनके खाने-पीने और उनकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान दे रहे हैं.