हैदराबाद :अभिनेता सोनू सूद के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. सोनू एक बार फिर पर्दे पर नजर आएंगे. उनका नया गाना 'साथ क्या निभाओगे' बहुत जल्द उनके फैंस के सामने होगा. ऐसे में गाने का पोस्टर भी सामने आ गया है और बहुत जल्द सोनू के फैंस के सामने यह गाना होगा. गाने का टीजर 5 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है.
गाना 'साथ क्या निभाओगे' मशहूर गायक अल्ताफ राजा के पॉपुलर सॉन्ग 'तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या नाम निभाओगे' का रिक्रिएशन है. इस गाने को टॉनी कक्कर ने लिखा और कंपोज किया है. कमाल की बात यह है कि इस गाने के जरिए अल्ताफ राजा की आवाज का जादू एक बार फिर दर्शकों के सामने होंगे. बता दें, गाने को टॉनी कक्कर और अल्ताफ ने मिलकर गाया है.