हैदराबाद : 'गरीबों के मसीहा' कहे जाने वाले अभिनेता सोनू सूद की दरियादिली अभी भी जारी है. बीते डेढ़ साल से सोनू निस्वार्थ देशभर में लोगों की मदद करने में जुटे हैं. अब सोनू ने तेलंगाना के खम्मम जिले की एक दंपती के नवजात की मदद कर एक बार फिर महानता का परिचय दिया है. गौरतलब है कि नवजात दिल से संबंधित गंभीर बीमारी से ग्रस्त था और डॉक्टरों ने सर्जरी कराने के लिए कहा था. बच्चे के इलाज में 6 लाख रुपये का खर्च बताया गया था.
बता दें, दक्षिण राज्य तेलंगाना के कांचेपोगू कृष्णा और बिंदू प्रिया की सांसें उस वक्त अटक गई, जब उन्हें पता चला कि उनके बच्चे को दिल से जुड़ी एक गंभीर बीमारी हैं. कृष्णा एक मजदूर है और पैसे ना होने के चलते बच्चे का इलाज कराने में असमर्थ था. कृष्णा के लिए बेटे के इलाज के लिए छह लाख रुपये की रकम किसी पहाड़ से कम नहीं थी. कांचेपोगू कृष्णा और बिंदू प्रिया की आगे की जिंदगी की आस छोड़ चुके थे.
जब आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में जन विगनाना वेदिका के लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से इसके बारे में पता चला तो उन्होंने एक्टर सोनू सूद से संपर्क किया.