दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

महिला ने सोनू सूद से मांगी नौकरी, अभिनेता बोले- 'आपसे जल्द ही संपर्क किया जाएगा' - सोनू सूद लेटेस्ट न्यूज

एक महिला ने सोनू सूद, सलमान खान और अक्षय कुमार को टैग करते हुए नौकरी की गुहार लगाई. अभिनेता सोनू सूद ने जवाब में महिला को हिम्मत दी और कहा कि 'बहादुर बने रहिए.. आपसे जल्द ही संपर्क किया जाएगा.'

sonu sood, ETVbharat
महिला ने सोनू सूद से मांगी नौकरी, अभिनेता बोले- 'आपसे जल्द ही संपर्क किया जाएगा'

By

Published : Jun 17, 2020, 2:28 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद जो लॉकडाउन की शुरुआत से ही गरीबों की मदद करने में जुटे हैं और प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा रहे हैं, उनसे ट्विटर पर एक महिला ने नौकरी की गुहार लगाई जिस पर अभिनेता ने जो जवाब दिया उसने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है.

एक ट्विटर यूजर ने सोनू, सलमान खान और अक्षय कुमार को टैग करते हुए लिखा, 'मैं किसी ऐसे व्यक्ति से मदद चाहती हूं, जो मुझे नौकरी दिला सके. मेरे पति और मैं दोनों इस समय बेरोजगार हैं. मैं इस स्थिति में हूं कि अगर मैं अपने जीवन यापन के लिए नहीं कमाती हूं और ईएमआई का भुगतान नहीं करती, तो मुझे अन्य कदम उठाने होंगे. मैं मरना नहीं चाहती. मेरी मदद करो.'

सोनू ने नौकरी संबंधी कोई बात तो नहीं कही लेकिन उनके लफ्ज महिला को हिम्मत जरूर देंगे. उन्होंने जवाब में लिखा, 'कृपया साहस के साथ अपनी लड़ाई लड़ने के लिए बहादुर बनें. ऐसा कुछ भी नहीं है जो हासिल न किया जा सके. बस उस दिशा में शांति के साथ काम करते रहने की जरूरत है. आपकी जिंदगी अनमोल है, खासकर आपके प्रियजनों के लिए. शीघ्र ही आपसे संपर्क किया जाएगा.'

इन दिनों बॉलीवुड सितारे अपने चहीते सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन की वजह से शोक में डूबे हुए हैं.

सोनू ने भी राजपूत की आत्महत्या की खबर सुनकर पोस्ट किया था, 'शॉक्ड.. दिल टूट गया है... भाई.. मेरे पास शब्द नहीं हैं. काश ये खबर सच ना होती.' सोनू ने सुशांत सिंह राजपूत की फोटो भी शेयर की. उन्होंने लिखा, 'ये सही नहीं है...'

पढ़ें- सुशांत के भांजे निर्वाण ने मामू के निधन पर दिया ये रिएक्शन

सोनू सूद लगातार लोगों की मदद में जुटे हैं. अभिनेता अब तक हजारों लोगों को उनके घर पहुंचा चुके हैं, लोगों को खाना खिला रहे हैं और जरूरत के हिसाब से लोगों की मदद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details