मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद जो लॉकडाउन की शुरुआत से ही गरीबों की मदद करने में जुटे हैं और प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा रहे हैं, उनसे ट्विटर पर एक महिला ने नौकरी की गुहार लगाई जिस पर अभिनेता ने जो जवाब दिया उसने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है.
एक ट्विटर यूजर ने सोनू, सलमान खान और अक्षय कुमार को टैग करते हुए लिखा, 'मैं किसी ऐसे व्यक्ति से मदद चाहती हूं, जो मुझे नौकरी दिला सके. मेरे पति और मैं दोनों इस समय बेरोजगार हैं. मैं इस स्थिति में हूं कि अगर मैं अपने जीवन यापन के लिए नहीं कमाती हूं और ईएमआई का भुगतान नहीं करती, तो मुझे अन्य कदम उठाने होंगे. मैं मरना नहीं चाहती. मेरी मदद करो.'
सोनू ने नौकरी संबंधी कोई बात तो नहीं कही लेकिन उनके लफ्ज महिला को हिम्मत जरूर देंगे. उन्होंने जवाब में लिखा, 'कृपया साहस के साथ अपनी लड़ाई लड़ने के लिए बहादुर बनें. ऐसा कुछ भी नहीं है जो हासिल न किया जा सके. बस उस दिशा में शांति के साथ काम करते रहने की जरूरत है. आपकी जिंदगी अनमोल है, खासकर आपके प्रियजनों के लिए. शीघ्र ही आपसे संपर्क किया जाएगा.'