मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने इन दिनों अपने काम से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. सोनू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उसके जरिए ही लोगों की मदद भी करते हैं.
हाल ही में एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी मां की एक पुरानी तस्वीर साझा की.
इस तस्वीर के साथ सोनू ने अपनी मां को उनकी तेरहवीं बरसी पर याद किया. उन्होंने मां की पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "13अक्टूबर, 13 साल हो गए मां. यहां सब ठीक चल रहा है. आप होते तो शायद थोड़ा और बेहतर होता. आपको बहुत याद कर रहा हूं मां."
सोनू की इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं.
अपनी मां के बरसी पर सोनू ने एक और जानकारी साझा की. अपने ट्वीट में एक्टर ने बताया कि वह आईएएस के उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए कदम बढ़ा रहे हैं.
सोनू ने ट्वीट करते हुए लिखा, "13 अक्टूबर, मेरी मां को गुजरे हुए 13 साल हो गए हैं. उन्होंने शिक्षा की विरासत को अपने पीछे छोड़ दिया था. आज उनकी बरसी पर मैं प्रोफेसर सरोज सूद छात्रवृत्ति के साथ आईएएस के उम्मीदवारों की मदद करने और उनका समर्थन करने की प्रतिज्ञा लेता हूं. आशीर्वाद की जरूरत है."
बता दें कि लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए किसी मसीहा की तरह सामने आए सोनू सूद ने लाखों लोगों को उनके घर पहुंचने में मदद की थी. सोनू इस पर एक किताब भी लिख रहे हैं जो कि जल्द ही पब्लिश होगी.
पढ़ें : पूजा हेगड़े के बर्थडे पर प्रभास ने 'राधेश्याम' से उनका फर्स्ट लुक किया रिलीज