मुंबईः कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में अभिनेता सोनू सूद पहले ही काफी मदद कर चुके हैं और अब उन्होंने रमजान के पाक महीने में 25000 प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाने का बीड़ा उठाया है.
अभिनेता को जब जानकारी मिली कि महाराष्ट्र के भिवाडी में कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूर परेशान हैं तो उन्होंने रमजान से पहले रोजा रखने वालों के लिए खाना बनाने और बांटने का इंतजाम किया.
सोनू सूद पहले ही मुंबई में हजारों लोगों को रोजाना के हिसाब से खाना खिला रहे हैं. और अब उन्होंने 25000 प्रवासी श्रमिकों का साथ देने की ठानी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता ने इस बारे में कहा कि रमजान के पाक महीने में प्रवासी श्रमिकों की सभी जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा. इस मुश्किल वक्त में हम में से हर किसी को एक-दूसरे के साथ खड़ा होनेा पड़ेगा, ताकि पूरे दिन रोजे के बाद कोई भूखा न रहे.
रिपोर्ट में बताया कि अभिनेता ने 1.5 लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है.
पढ़ें- कोविड-19 : जरूरतमंदों की मदद करने के लिए सोनू सूद ने शुरू किया भोजन अभियान
बता दें कि सोनू ने मुंबई के जुहू में स्थित अपने होटल के दरवाजे सभी हेल्थ वर्कर्स के लिए पहले ही खोल दिए हैं, ताकि कोरोना से बचाव में थोड़ी मदद हो सके.