दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

VIDEO : डल झील में झुमके बेच रहे सोनू सूद, लोगों से कर रहे खरीदने की अपील - sonu sood in dal lake

सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम (Sonu Sood's Instagram) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह श्रीनगर की फेमस डल झील में हैं. वह यहां उन दुकानदारों को प्रमोट करते दिख रहे हैं, जो पर्यटकों को नाव में बैठ तरह-तरह का सामान बेचते हैं. इसमें सोनू खुद एक नाव में बैठ झुमके के बारे में बताते दिख रहे हैं.

सोनू सूद
सोनू सूद

By

Published : Aug 9, 2021, 9:01 AM IST

Updated : Aug 9, 2021, 9:30 AM IST

हैदराबाद :सोनू सूद (Sonu Sood) अब एक एक्टर ही नहीं बल्कि एक नेक इंसान भी हैं. उनकी निस्वार्थ समाज सेवा ने उन्हें जरूरतमंद लोगों का भगवान बना दिया है. सोनू भी बढ़-चढ़कर गरीब और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. कभी वह साइकिल पर दूध बेचने निलकते हैं तो कभी बैल गाड़ी पर घास लाने का काम करते दिखाई देते हैं. अब सोनू सूद ने एक और इंसानियत की मिसाल देने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह श्रीनगर की फेमस डल झील में नाव पर झुमके बेचते दिख रहे हैं.

सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम (Sonu Sood's Instagram) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह श्रीनगर की फेमस डल झील में हैं. वह यहां उन दुकानदारों को प्रमोट करते दिख रहे हैं, जो पर्यटकों को नाव में बैठ तरह-तरह का सामान बेचते हैं. इसमें सोनू खुद एक नाव में बैठ झुमके के बारे में बताते दिख रहे हैं.

बता दें, लॉकडाउन के कारण बीते दो सालों से डल झील पर किसी भी पर्यटकों के ना आने से यहां के दुकानदारों का काम-धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया है, जब इस बात की खबर सोनू सूद को लगी तो वह यहां पहुंचे और इन दुकानदारों के काम को प्रमोट कर मदद की.

श्रीनगर में सोनू ने खरीदी थी चप्पल

इससे पहले सोनू सूद श्रीनगर में एक दुकानदार की दुकान में अचानक घुस सबको चौंका दिया था. इस दौरान सोनू ने इस दुकानदार की दुकान के सामान का प्रचार किया था. बता दें, सोनू सूद जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन की संशोधित फिल्म नीति के सिलसिले में इन दिनों श्रीनगर में हैं.

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने श्रीनगर की एक दुकान पर अचानक पहुंचकर दुकानदार को हैरान करते हुए उसकी दुकान के सामान का प्रचार किया. सूद जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन की संशोधित फिल्म नीति के सिलसिले में इन दिनों श्रीनगर में हैं.

सोनू ने मांगी थी छूट

सोनू सूद शहर के बटमालू बाजार की एक गली में गए और शमी खान से बातचीत करने लगे जोकि लगभग एक दशक से जूते-चप्पल बेचने का काम करते हैं. महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों की सहायता को लेकर लोगों की सराहना पाने वाले सूद ने खान से चप्पलों का दाम पूछा और उन्हें दाम में थोड़ी छूट देने को कहा था, सूद ने अपने प्रशंसकों से खान की दुकान से खरीदारी का आग्रह भी किया था.

ये भी पढ़ें : महेश बाबू के बर्थडे पर फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' का टीजर रिलीज, देखें

Last Updated : Aug 9, 2021, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details