हैदराबाद :सोनू सूद (Sonu Sood) अब एक एक्टर ही नहीं बल्कि एक नेक इंसान भी हैं. उनकी निस्वार्थ समाज सेवा ने उन्हें जरूरतमंद लोगों का भगवान बना दिया है. सोनू भी बढ़-चढ़कर गरीब और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. कभी वह साइकिल पर दूध बेचने निलकते हैं तो कभी बैल गाड़ी पर घास लाने का काम करते दिखाई देते हैं. अब सोनू सूद ने एक और इंसानियत की मिसाल देने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह श्रीनगर की फेमस डल झील में नाव पर झुमके बेचते दिख रहे हैं.
सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम (Sonu Sood's Instagram) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह श्रीनगर की फेमस डल झील में हैं. वह यहां उन दुकानदारों को प्रमोट करते दिख रहे हैं, जो पर्यटकों को नाव में बैठ तरह-तरह का सामान बेचते हैं. इसमें सोनू खुद एक नाव में बैठ झुमके के बारे में बताते दिख रहे हैं.
बता दें, लॉकडाउन के कारण बीते दो सालों से डल झील पर किसी भी पर्यटकों के ना आने से यहां के दुकानदारों का काम-धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया है, जब इस बात की खबर सोनू सूद को लगी तो वह यहां पहुंचे और इन दुकानदारों के काम को प्रमोट कर मदद की.
श्रीनगर में सोनू ने खरीदी थी चप्पल