मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने हुए थे. हालांकि वह अभी भी उन्हें बस, ट्रेन और फ्लाइट के जरिए घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
अभिनेता के इस कदम की हर कोई सराहना कर रहा है. साथ ही लोग ट्विटर के जरिए मदद भी मांग रहे हैं.
सोनू एक और बड़ा काम करने जा रहे हैं. अभिनेता अब घर जाते वक्त घायल हुए और जिनकी मौतें हुईं, उनके परिवार की मदद करेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू सूद और उनकी टीम ऐसे 400 प्रवासी मजदूरों और कामगारों के परिवार की मदद करेगी जिनकी अपने घर लौटते वक्त मौत हो गई या फिर वह घायल हो गए हैं.
सोनू और उनकी दोस्त नीति गोयल अब इन परिवारों की आर्थिक मदद, बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाएंगी.
सोनू और उनकी टीम उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के अधिकारियों के संपर्क में है और मृतक और घायल मजदूरों और कामगारों की जानकारी मांगी है.
पढ़ें :फैन ने पूछा-'शादी कब करोगे ?', कार्तिक आर्यन ने दिया मजेदार जवाब
इस जानकारी में उनके परिवारों का पता और बैंक की जानकारी भी शामिल होंगे, जिससे की डायरेक्ट उनके अकाउंट में आर्थिक सहायता राशि को ट्रांसफर किया जा सकेगा. इसके अलावा सोनू सूद और उनकी टीम इन मजदूरों और कामगारों के बच्चों की शिक्षा और उनके घर बनवाने के लिए आर्थिक मदद करेंगे.