हैदराबाद :बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद एक सफल एक्टर के साथ-साथ एक जिंदादिल इंसान भी हैं. कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने किसी फरिश्ते की तरह जरूरतमंद लोगों की मदद की. उनके फैंस ने भी उन्हें हमेशा ही भरपूर प्यार दिया. अभिनेता सोनू सूद इन दिनों सांग एल्बम की शूटिंग के लिए पंजाब में हैं. सोनू लोगों की मदद के अलावा अपने दिलचस्प अंदाज के लिए भी जाने जा रहे हैं. कभी वे अपनी सुपर मार्किट खोले नजर आते हैं. तो कभी रिक्शा चलाते हुए दिखाई देते हैं. हाल ही में सोनू ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो से उनके फैंस काफी खुश है.
दरअसल, वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि सोनू सूद अपना ढाबा खोले दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में वे रोटियां बनाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वे कहते हुए सुनाई देते हैं कि "बॉस रोटी तैयार हैं. मशहूर है सोनू सूद का ढाबा, पिछली बार पंजाब में लगा था तब तंदूर छोटा था इसलिए रोटी सस्ती थी, लेकिन इस बार रोटियां महंगी हैं. बॉस, सीख रहे हैं. एक बार सोनू सूद की बनी रोटी खा लीं तो कहीं और नहीं जाओगे, यह पक्का है. हम बहुत तेज रोटी बनाते हैं. इसलिए जल्दी और पंजाब के मोगे की रोटियां खाओ'.
ये भी पढ़ें :आलिया ने पापा से पूछे सेक्स, ड्रग्स और प्रेग्नेंसी पर सवाल, भड़के यूजर- 'शर्म नही आती'