दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नौकरी खोकर सब्जी बेचने को मजबूर हुई महिला, सोनू ने दिलाई जॉब - कोरोना नौकरी महिला सब्जी सोनू सूद जॉब

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने मानवता बरकरार रखते हुए 28 वर्षीय महिला को जॉब का ऑफर दिया. दरअसल, कोविड-19 के कारण महिला की नौकरी छूट गई और वह हैदराबाद में सब्जी बेचने को मजबूर हो गई. अब सोनू ने उन्हें नौकरी दिला दी है. इसका अंदाजा सोनू के ट्वीट को देखकर लगाया जा सकता है.

Sonu Sood offers job to Hyderabad Woman
Sonu Sood offers job to Hyderabad Woman

By

Published : Jul 29, 2020, 9:56 AM IST

मुंबई : सोनू सूद इस समय कई लोगों के लिए मसीहा बन कर सामने आए हैं. हर तरह से वह लोगों की मदद कर रहे हैं और अब तक हजारों लोगों को फायदा पहुंचा चुके हैं.

इसी कड़ी में उन्हें एक महिला को जॉब भी दिलाई है. किस्सा है सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद सब्जी बेच रही लड़की शारदा का. हैदराबाद में रहने वाली शारदा की कोरोना के कारण नौकरी चली गई.

ऐसे में शारदा को सब्जी बेचने का काम करना पड़ा. बीटेक कर चुकी शारदा की यह बात सोनू सूद को पता चली तो उन्होंने उस लड़की का एक कंपनी में इंटरव्यू कराया और जॉब लेटर शारदा के घर पहुंच गया.

शारदा का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया था जिसमें बताया गया कि कोविड-19 की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण उसका जॉब चला गया. वह सब्जी बेच रही है.

यह वीडियो एक यूजर ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा कि क्या आप इसकी कोई मदद कर सकते हैं? सोनू ने फौरन एक्शन लिया और शारदा को नौकरी मिल गई.

सोनू ने इस अपील का जवाब देते हुए लिखा- मेरे अधिकारी उनसे मिले, इंटरव्यू हो चुका है जॉब लेटर भी भेजा जा चुका है. जय हिंद.

निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाली शारदा ने मुश्किलों का सामना करते हुए बीटेक की पढ़ाई पूरी की थी. नौकरी भी उसे मिली. इसी बीच लॉकडाउन लग गया और कंपनी ने शारदा को कह दिया कि प्रोजेक्ट नहीं मिलने के कारण वे उसे तनख्‍वाह नहीं दे पाएंगे. शारदा की नौकरी छूट गई. शारदा ने हिम्मत नहीं हारी और सब्जी बेचना शुरू कर दिया ताकि परिवार का पेट भर सके.

बता दें कि बीस हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को सोनू ने उनके घर पहुंचाया. फिर जरूरतमंदों के लिए यथासंभव मदद कर रहे हैं. हाल ही में खेत में काम कर रही दो बच्चियों के घर उन्होंने ट्रैक्टर भेजा ताकि उनकी मुसीबत कम हो.

सोनू सूद ने किर्गिस्तान में फंसे लगभग भारतीय विद्यार्थियों को भी भारत लाने की मुहिम छेड़ी हुई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details