दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सोनू सूद ने 20 हजार प्रवासी कामगारों को नोएडा में ऑफर किया घर

सोनू सूद लॉकडाउन के समय से ही जरूरतमंद लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं. पहले उन्होंने लाखों प्रवासियों को उनके घर पहुंचाया था. अब अभिनेता ने 20 हजार प्रवासी कामगारों को नोएडा में घर ऑफर किया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी.

Sonu Sood now offers accommodation to 20,000 migrant workers
सोनू सूद ने 20 हजार प्रवासी कामगारों को नोएडा में ऑफर किया घर

By

Published : Aug 24, 2020, 5:14 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 7:53 PM IST

मुंबई : पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस भयावह महामारी के बीच बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद मसीहा बनकर उभरे हैं.

वायरस के कारण गरीब और प्रवासी कामगारों को सबसे ज्यादा मार झेलनी पड़ी. ऐसे में वह शहर छोड़ पैदल ही अपने गांव की तरफ निकलने लगे थे.

आपदा के इस बुरे दौर में इन प्रवासी कामगारों को सोनू सूद ने बसों और ट्रेनों में बैठाकर घर पहुंचाने का काम शुरू किया. अभी भी उनके ट्विटर अकाउंट में जो इमेज लगाई गई है, उसमें लिखा है कि - 'पैदल घर मत जाना'.

इसके अलावा अपने 47वें जन्मदिन के अवसर पर सोनू ने ऐलान किया था कि वह अब प्रवासियों को रोजगार दिलवाने में मदद करेंगे. उन्होंने इसके लिए 'प्रवासी रोजगार' नाम से एक ऐप भी लॉन्च किया था.

अब सोनू सूद ने 20 हजार प्रवासी कामगारों को नोएडा में घर ऑफर किया है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि 20 हजार कामगारों के लिए घर बनाने का काम 'नेशनल एसोसिएशन फॉर एलिवेशन कॉन्ट्रैक्टर' के अध्यक्ष ललित ठुकराल के साथ मिलकर चौबीसों घंटे काम करेंगे.

गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर सोनू सूद लॉकडाउन के समय से ही लोगों की मदद कर रहे हैं. पहले उन्होंने लाखों प्रवासियों को उनके घर पहुंचाया था. अब भी वह लोगों की मदद कर रहे हैं. किसी को विदेश से भारत लाने में मदद कर रहे हैं तो किसी के इलाज के लिए मदद कर रहे हैं. यहां तक कि किसी को रोजगार तो किसी को घर बनाने में मदद कर रहे हैं.

पढ़ें : हत्या वाले दिन सुशांत से मिला था दुबई का ड्रग डीलर : सुब्रमण्यम स्वामी

सोनू सूद ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उनको रोज लाखों मैसेज हेल्प से जुड़े आ रहे हैं. सोनू कोशिश करते हैं कि सभी को जवाब दिया जाए. लगातार मदद मांगने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. हालांकि, सोनू सूद की टीम दिन-रात मेहनत कर लोगों को मदद पहुंचा रही है, जिसकी जानकारी वे सोशल मीडिया के जरिए दे रहे हैं.

Last Updated : Aug 24, 2020, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details