हैदराबाद : एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) देशभर में अपनी दरियदिली से मशहूर हैं. इसी के चलते वह सोशल मीडिया पर खूब तारीफ बंटोर रहे हैं. सोनू नेक काम के अलावा अपने नए गाने 'साथ क्या निभाओगे' (Sonu Sood's new song saath kya nibhaoge) को लेकर भी चर्चा में हैं. उनके नए गाने 'साथ क्या निभाओगे' का टीजर लॉन्च हो चुका है. इससे पहले गाने का पोस्टर रिलीज हुआ था.
गाने के टीजर में सोनू सूद और एक्ट्रेस निधि अग्रवाल (Niddhi Agerwal) नजर आ रहे हैं. गाने का प्रोडक्शन देसी म्यूजिक वीडियो ने किया और अंशुल गर्ग ने इस सॉन्ग का प्रजेंट किया है. गाने की शूटिंग पंजाब में की गई है. वहीं, टोनी कक्कर गाने की चंद लाइने गाते सुनाई दे रहे हैं.
सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गाने के टीजर को फैंस संग साझा किया है. सोनू ने टीजर को कैप्शन देते हुए लिखा है, 'इस साल इस गाने के गवाह बनने के लिए तैयार रहें, साथ क्या निभाओगे का टीजर आ चुका है.' टीजर में बताया है कि पूरा गाना 9 अगस्त को रिलीज किया जाएगा.