दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सोनू सूद ने बीएमएसी के नोटिस को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा याचिका खारिज होने के बाद सोनू सूद ने बीएमएसी द्वारा दी गई अवैध निर्माण के नोटिस को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

Sonu Sood moves SC challenging BMC notice
सोनू सूद ने बीएमएसी के नोटिस को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

By

Published : Jan 22, 2021, 5:11 PM IST

मुंबई :अवैध निर्माण मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा याचिका खारिज होने के बाद अभिनेता सोनू सूद ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

बॉलीवुड अभिनेता पर बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने एक छह मंजिली रिहायशी इमारत को होटल में तब्दील करने का आरोप लगाया है. हालांकि सोनू का कहना है कि उन्होंने जुहू स्थित अपने आवासीय इमारत को लेकर कोई भी अनियमितता नहीं बरती है. इस मामले पर सोनू ने पहले बॉम्बे हाईकोर्ट का रूख किया था, लेकिन यहां से उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी.

अब चूंकि याचिका खारिज हो चुकी है, ऐसे में बीएमसी इस पर कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है और इन्हीं परिस्थितियों में सोनू ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

सोनू के वकील विनीत ढांडा ने कहा है कि उनके मुवक्किल ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. उन्होंने कहा, 'हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने का मुख्य आधार यही है कि बीएमसी द्वारा यह माना जा रहा है कि सोनू उस संपत्ति के मालिक नहीं है. यद्यपि उन्हें नोटिस एक मालिक के तौर पर ही जारी किया गया है.'

पढ़ें : फिल्म 'किसान' में दिखाई देंगे सोनू सूद, बिग बी ने दी बधाई

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ढांडा ने कहा कि यह उनकी छवि को बिगाड़ने का एक प्रयास है और बिल्डिंग के अंदर बदलाव स्वरूप कोई काम करने के लिए किसी भी इजाजत की जरूरत नहीं पड़ती है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details