हैदराबाद :एक्टर सोनू सूद भले ही फिल्मों में विलेन का किरदार निभाते हैं, लेकिन कोरोना काल के दौरान जिस तरह उन्होंने लोगों की मदद की वह उनके मसीहा बन चुके हैं. उन्होंने लोगों की निस्वार्थ भाव से मदद कर देश की जनता के लिए उनके रियल लाइफ हीरो बन गए हैं. इतना ही नहीं वह एक शानदार एक्टर हैं और उन्होंने पांच अलग-अलग भाषाओं- हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, कन्नड़ और पंजाबी की फिल्मों में काम किया है. एक्टिंग के अलावा सोनू और भी कई चीजों में माहिर हैं. आज सोनू अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोनू सूद पंजाब के मोगा से हैं. मोगा में उनके पापा की कपड़े की दुकान थी जिसका नाम बॉम्बे क्लॉथ हाउस था. सोनू को हीरो बनना था. ऐसे में उन्होंने इंजीनियरिंग करने के लिए सोनू को नागपुर भेज दिया. सोनू इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनिरिंग भी बन गए लेकिन हीरो बनने के लिए वो मुंबई आए औऱ उन्होंने अपना सफर शुरु किया.
सोनू सूद आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने हुनर से अपने फैंस का भी मनोरंजन करते हैं. वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच बहुत अच्छी तरह संतुलन बनाए रखते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह ‘हेयर स्टाइलिंग’ करते नज़र आए हैं. इस वीडियो में उन्होंने बताया ‘हेयर स्टाइलिंग करना एक आर्ट है और उन्होंने इस चीज को लेकर काफ़ी प्रैक्टिस भी है. उन्होंने यह भी बताया की हेयर स्टाइलिंग उनका पैशन है.’ इस वीडियो में आप देख पाएंगे की सोनू जिनके बाल बना रहे हैं उनके सिर पर बाल नहीं है. उनके सिर्फ साइड में बाल है. लेकिन आप उनके मजाकिया अंदाज को देख पाएंगे.
ये भी पढ़ें :B'day Spl:प्यार में गच्चा खाईं मंदाकिनी की यूं हुई थी जिंदगी बर्बाद ! पढ़ें दाऊद कनेक्शन
सोनू ने कुछ समय पहले वीडियो शेयर की थी जिसमें वह तंदूर पर रोटियां बनाते दिखे. इस वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि ‘सोनू सूद का पंजाबी ढाबा’ की रोटियां जिसने खाई वह भूल नहीं सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि इस ढाबे में बहुत जल्दी जल्दी रोटियां बनाई जाती हैं और आप कभी पंजाब आए तो इस ढाबे में ज़रूर आना. उनके इस अंदाज को देख उनके एक फ़ैन ने यह भी लिखा ‘एक ही दिल है, और कितनी बार जितोगे सर।’ ना सिर्फ़ इंडिया में बल्कि पाकिस्तान के लोगों ने भी उनके लिए प्यार की बारिश की है.