दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

B'day Spl : अपनी एक्टिंग से भी लोगों का दिल जीत लेते हैं कोरोना काल के मसीहा सोनू सूद

आज सोनू अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोनू सूद पंजाब के मोगा से हैं. मोगा में उनके पापा की कपड़े की दुकान थी जिसका नाम बॉम्बे क्लॉथ हाउस था. सोनू को हीरो बनना था. ऐसे में उन्होंने इंजीनियरिंग करने के लिए सोनू को नागपुर भेज दिया. सोनू इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनिरिंग भी बन गए लेकिन हीरो बनने के लिए वो मुंबई आए औऱ उन्होंने अपना सफर शुरु किया.

कोरोना काल के मसीहा
कोरोना काल के मसीहा

By

Published : Jul 30, 2021, 9:39 AM IST

हैदराबाद :एक्टर सोनू सूद भले ही फिल्मों में विलेन का किरदार निभाते हैं, लेकिन कोरोना काल के दौरान जिस तरह उन्होंने लोगों की मदद की वह उनके मसीहा बन चुके हैं. उन्होंने लोगों की निस्वार्थ भाव से मदद कर देश की जनता के लिए उनके रियल लाइफ हीरो बन गए हैं. इतना ही नहीं वह एक शानदार एक्टर हैं और उन्होंने पांच अलग-अलग भाषाओं- हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, कन्नड़ और पंजाबी की फिल्मों में काम किया है. एक्टिंग के अलावा सोनू और भी कई चीजों में माहिर हैं. आज सोनू अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोनू सूद पंजाब के मोगा से हैं. मोगा में उनके पापा की कपड़े की दुकान थी जिसका नाम बॉम्बे क्लॉथ हाउस था. सोनू को हीरो बनना था. ऐसे में उन्होंने इंजीनियरिंग करने के लिए सोनू को नागपुर भेज दिया. सोनू इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनिरिंग भी बन गए लेकिन हीरो बनने के लिए वो मुंबई आए औऱ उन्होंने अपना सफर शुरु किया.

सोनू सूद आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने हुनर से अपने फैंस का भी मनोरंजन करते हैं. वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच बहुत अच्छी तरह संतुलन बनाए रखते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह ‘हेयर स्टाइलिंग’ करते नज़र आए हैं. इस वीडियो में उन्होंने बताया ‘हेयर स्टाइलिंग करना एक आर्ट है और उन्होंने इस चीज को लेकर काफ़ी प्रैक्टिस भी है. उन्होंने यह भी बताया की हेयर स्टाइलिंग उनका पैशन है.’ इस वीडियो में आप देख पाएंगे की सोनू जिनके बाल बना रहे हैं उनके सिर पर बाल नहीं है. उनके सिर्फ साइड में बाल है. लेकिन आप उनके मजाकिया अंदाज को देख पाएंगे.

ये भी पढ़ें :B'day Spl:प्यार में गच्चा खाईं मंदाकिनी की यूं हुई थी जिंदगी बर्बाद ! पढ़ें दाऊद कनेक्शन

सोनू ने कुछ समय पहले वीडियो शेयर की थी जिसमें वह तंदूर पर रोटियां बनाते दिखे. इस वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि ‘सोनू सूद का पंजाबी ढाबा’ की रोटियां जिसने खाई वह भूल नहीं सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि इस ढाबे में बहुत जल्दी जल्दी रोटियां बनाई जाती हैं और आप कभी पंजाब आए तो इस ढाबे में ज़रूर आना. उनके इस अंदाज को देख उनके एक फ़ैन ने यह भी लिखा ‘एक ही दिल है, और कितनी बार जितोगे सर।’ ना सिर्फ़ इंडिया में बल्कि पाकिस्तान के लोगों ने भी उनके लिए प्यार की बारिश की है.

ये भी पढ़ें :हेमांगी कवी का ब्रॉ को लेकर सोशल मीडिया ट्रोल, जानें यूजर ने दी ये प्रतिक्रिया

सोनू सूद को बैंड बजाना भी आता है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें सोनू खुद बैंड वालों के साथ मिलकर बैंड बजाते नजर आए थे. उन्होंने वीडियो में यह भी बोला है कि आपको कभी भी शादियों में बैंड की ज़रूरत हो तो हमसे संपर्क करें. हमारा बैंड काफ़ी बढ़िया और ज़बरदस्त है. इस वीडियो को देख सोनू के फैंस ने काफ़ी मज़ाक़िया कमेंट्स भी किए हैं.

इतना ही नहीं सोनू सूद आए दिन अलग-अलग तरह की वीडियोज शेयर करते रहते हैं जिसमें कभी वह कपड़े सिलते नजर आते हैं तो कभी नींबू पानी बनाते हुए, तो कभी रिक्शा चलाते हुए. सोनू अपने इस बेहतरीन अंदाज से अपने फैंस का दिल जीत रहे हैं.

साउथ फिल्मों से किया डेब्यू

सोनू को साउथ इंडियम फिल्म में काम मिल गया और उन्होंने साल 1999 में तेलुगू फिल्म 'कल्लाज़गार' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की और साल 2001 में आखिरकार बॉलिवुड ने उनके लिए दरवाजा खोल दिया. सोनू की यह पहली बॉलिवुड फिल्म ‘शहीद-ए-आजम', जिसमें वह भगत सिंह की भूमिका में नजर आए थे. इसके बाद फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details