हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाकर फैंस का दिल जीता. खैर, फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के अलावा सोनू ने अपनी पर्सनल लाइफ में भी जीत हासिल की है. इतना ही नहीं, सोनू सूद ने एक एक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाने से पहले ही शादी कर ली थी. सोनू ने साल 1996 में अपनी गर्लफ्रेंड सोनाली से शादी की थी और साल 2001 में फिल्म 'शहीद-ए-आजम' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. सोनू की पत्नी सोनाली लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं. सोनू भी अपनी पर्सनल लाइफ को लोगों से अलग रखना ही पसंद करते हैं.
सोनू सूद और सोनाली की मुलाकात नागपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दिनों में हुई थी. वहां दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और सोनू और सोनाली एक-दूसरे को डेट करने लगे. सूत्रो की माने सोनाली सोनू का पहला प्यार थीं और उन्हीं से सोनू ने शादी भी कर ली. फिल्मों में एंट्री करने से पहले ही सोनू सूद, सोनाली के साथ अपना घर बसा चुके थे.
सोनाली का जन्म नागपुर में हुआ था. उन्होंने नागपुर यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री की. सोनू सूद की पत्नी काफी लो-प्रोफाइल रहती हैं. वे मीडिया के सामने कम ही नजर आती हैं. कभी कभी सोनाली को सोनू के साथ अवॉर्ड फंक्शन, इवेंट में देखा गया है. सोनू और सोनाली आइडल कपल हैं. जो कई लवबर्ड्स को इंस्पायर करते हैं.
दोनों के दो बेटे हैं ईशांत और अयान सूद. सोनू आज भी अपनी पत्नी सोनाली से बेहद प्यार करते हैं. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में सोनाली के बारे में बात करते हुए कहा था, 'सोनाली एक समझदार लड़की है. शुरू में जब मैंने उन्हें बताया कि मैं एक्टर बनना चाहता हूं तो वो खुश नहीं थी, लेकिन आज उन्हें मुझ पर गर्व है.'
ये भी पढ़ें :अपनी एक्टिंग से भी लोगों का दिल जीत लेते हैं कोरोना काल के मसीहा सोनू सूद