हैदराबाद :बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) अपनी दरियादिली के चलते कई नामों से मशहूर हैं. कोरोना महामारी में जरूरतमदों के बीच मसीहा बनकर उतरे सोनू सूद आज भी लोगों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं. अब एक्टर ने एक शख्स के मदद मांगने पर रीट्वीट किया है. दरअसल, इस शख्स ने सोनू से एक करोड़ रुपये की मांग की है. जानिए एक्टर ने इस शख्स को क्या जवाब दिया है.
ट्विटर पर महेंद्र दुर्गे नाम के एक शख्स ने सोनू सूद का बड़ा दिल देखकर अपने मन की बात एक्टर के सामने रख उनसे एक करोड़ रुपये की मांग कर दी. इस शख्स ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सर एक करोड़ रुपये दे दो ना.' शख्स का यह ट्वीट 13 घंटे पहले आया है. अब जब इस ट्वीट पर सोनू सोदू की नजर पड़ी तो उन्होंने शख्स को अंधेरे में ना रख, जवाब देना सही समझा. इस ट्वीट पर एक्टर ने एक घंटे पहले ही जवाब दिया है.
सोनू सूद का रिप्लाई
जब यह ट्वीट सोनू ने पढ़ा तो उनकी हंसी छूट गई होगी, क्योंकि उनकी हंसी का सबूत उनके इस ट्वीट पर रीट्वीट में देखने को मिल रहा है. सोनू ने इस ट्वीट पर रीट्वीट कर लिखा, 'बस 1 करोड़??, थोड़े ज्यादा ही मांग लेता.' इस ट्वीट के साथ सोनू ने एक हंसी का ईमोजी भी शेयर किया है. अंदाजा लगा सकते हैं कि सोनू इस ट्वीट पर कितना इन्जॉय कर रहे होंगे.