दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सोनू सूद ने फिर दिखाई दरियादिली, पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए पति को पहुंचाया घर - सोनू सूद लॉकडाउन हेल्प

बॉलीवुड अभिनेता सोन सूद, जो महामारी संकट के बीच मजदूरों को घर पहुंचाने वाले मसीहा बनकर उभरे हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक आदमी की मदद की और उसे अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए घर पहुंचाया.

sonu sood, ETVbharat
सोनू सूद ने फिर दिखाई दरियादिली, पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए पति को पहुंचाया घर

By

Published : Jun 11, 2020, 10:57 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता सोनू सूद एक बार फिर एक मजबूर इंसान के लिए मददगार बने हैं, उन्होंने इस बार उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रहने वाले बेचारे इंसान को उसकी पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए घर पहुंचने में मदद की.

एक बार और दरियादिली दिखाते हुए, सूद ने 40 वर्षीय सीताराम विश्वनाथ शुक्ला से वादा किया कि वह अपने होमटाउन पहुंच जाएगा, अभिनेता ने ऐसा एक फैन की गुजारिश पर किया.

एक फैन ने सोनू को टैग करते हुए ट्वीट किया था, 'डिअर सर, @SonuSood @shubhamVawasthi मेरे पड़ोसी मिस्टर सीताराम की पत्नी का वाराणसी में देहांत हो गया है वह अंतिम संस्कार के लिए वाराणसी जाने की कोशिश कर रहे हैं वे कुल 3 लोग हैं प्लीज मदद कीजिए @SonuSood सर हमारे पास आपके अलावा कोई और रास्ता नहीं है.'

'दबंग' अभिनेता ने जवाब देते हुए लिखा, 'आपकी पत्नी के देहांत के लिए संवेदनाएं. हम उन्हें कल भेज देंगे. वह अपने घर जल्द ही पहुंच जाएंगे. भगवान भला करे.'

सूद बिना रुके बिना थके मजदूरों को अपने परिवारों से मिलाने के नेक काम में जुटे हुए हैं. उन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में कई हजार प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, पंजाब आदि राज्यों में अपने-अपने घर पहुंचने में मदद की है.

पढ़ें- तापसी ने सुनाई 'प्रवासी' कविता, मजदूरों के दर्द को किया बयां

अभिनेता के काम की तारीफ सोशल मीडिया यूजर्स और राजनेता समेत बॉलीवुड सितारों ने भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details