मुंबई : कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में लगातार उनकी मदद कर रहे हैं.
सोनू से एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर कहा कि उनका अपने पति के साथ 2 महीने से झगड़ा चल रहा है, जिससे वह तंग आ चुकी हैं. उन्होंने सोनू से मदद मांगते हुए कहा कि या तो आप मेरे पति को बाहर निकाल दीजिए या फिर मुझे मेरी मां के घर भेज दीजिए.
इस ट्वीट पर जवाब देते हुए सोनू ने कहा, 'मेरे पास आपके लिए एक अच्छा प्लान है....सोच रहा हूं आप दोनों को गोवा भेज दूं.'
कोरोना वायरस महामारी के बीच सोनू हजारों प्रवासियों को उनके घरों पर वापस पहुंचाने के लिए परिवहन की व्यवस्था कर रहे हैं, उनको वास्तविक जीवन के नायक के रूप में सभी क्षेत्रों के लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है.
कुछ लोगों ने अभिनेता से शराब की दुकान और पार्लर पहुंचाने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब भी दिया.
इसी बीच, सोनू की मदद से एक गर्भवती प्रवासी महिला अपने गांव पहुंची और वहां उसने अपने बेटे को जन्म देने के बाद उसका नाम 'सोनू सूद' रखा. एक लीडिंग पोर्टल से इंटरव्यू में अभिनेता ने कहा कि मैंने जब उनसे पूछा कि आप श्रीवास्तव हैं तो सोनू सूद कैसे हो सकते हैं? यह शायद सोनू श्रीवास्तव हो सकता है, लेकिन उन्होंने कहा हमनें अपने बच्चे का नाम सोनू सूद श्रीवास्तव रखा है.'
घर लौटने वाले प्रवासियों को देखकर सोनू बेहद भावुक हो गए. उन्होंने पिछले महीने एक लीडिंग पोर्टल के साथ इंटरव्यू में बताया कि वह राहत प्रयासों को पूरा करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे.