मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने एक चार्टर्ड फ्लाइट को फंड किया है जो शहर से करीब 170 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को उत्तराखंड, देहरादून में उनके घर पहुंचाने के लिए उड़ा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 173 मजदूरों के साथ एयरक्राफ्ट मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुबह के 1 बजकर 57 मिनट पर उड़ा और सुबह के 4 बजकर 41 मिनट पर देहरादून में जॉलीग्राण्ट एयरपोर्ट पर लैंड हुआ.
अभिनेता ने इस बारे में कहा, 'आज एक और चार्टर फ्लाइट के रवाना होने से, प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की हमारी कोशिश को शक्ति मिली है.'
उन्होंने आगे कहा, 'ज्यादातर लोगों को कभी हवाई यात्रा का मौका नहीं मिला है, और उनके चेहरे की मुस्कुराहट मुझे बहुत खुशी देती है.'