दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सोनू सूद ने फिर की मदद, 173 प्रवासी मजदूरों को प्लेन से पहुंचाया घर - सोनू सूद प्रवासी मजदूर

ओड़िशा की 169 लड़कियों को केरल से एयरक्राफ्ट के जरिए घर पहुंचाने में मदद करने के बाद सोनू सूद ने मुंबई से 173 प्रवासी मजदूरों को देहरादून, उत्तराखंड में उनके घर भेजने के लिए निजी कंपनी के प्लेन को फंड किया है.

sonu sood, ETVbharat
सोनू सूद ने फिर की मदद, 173 प्रवासी मजदूरों को प्लेन से पहुंचाया घर

By

Published : Jun 5, 2020, 9:00 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने एक चार्टर्ड फ्लाइट को फंड किया है जो शहर से करीब 170 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को उत्तराखंड, देहरादून में उनके घर पहुंचाने के लिए उड़ा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 173 मजदूरों के साथ एयरक्राफ्ट मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुबह के 1 बजकर 57 मिनट पर उड़ा और सुबह के 4 बजकर 41 मिनट पर देहरादून में जॉलीग्राण्ट एयरपोर्ट पर लैंड हुआ.

अभिनेता ने इस बारे में कहा, 'आज एक और चार्टर फ्लाइट के रवाना होने से, प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की हमारी कोशिश को शक्ति मिली है.'

उन्होंने आगे कहा, 'ज्यादातर लोगों को कभी हवाई यात्रा का मौका नहीं मिला है, और उनके चेहरे की मुस्कुराहट मुझे बहुत खुशी देती है.'

सूद ने हाल ही में एयरक्राफ्ट के जरिए उड़िशा की 169 लड़कियों को केरल से अपने घर पहुंचने में मदद की थी.

पढ़ें- सोनू सूद ने 169 उड़िया लड़कियों को केरल से पहुंचाया घर, वीडियो देखें

अभिनेता रोजाना और लगातार प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों को अपने-अपने घर पहुंचाने में लगे हुए हैं. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी की है.

(इनपुट्स- पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details