मुंबईः अभिनेता सोनू सूद जो लॉकडाउन की शुरुआत से लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं और अनलॉक के बाद भी अलग-अलग तरीकों से मदद कर रहे हैं.
अभिनेता के एक फैन ने हाल ही में ऐसा काम किया जिससे अभिनेता को बहुत दुख पहुंचा.
दरअसल एक फैन ने ट्विटर पर सोनू सूद को टैग करते हुए मदद मांगी और साथ में दो तस्वीरें साझा की जो उसके हाथ की है और उस पर ब्लेड से सोनू लिखा हुआ है और हाथों पर खून भी है.
अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसका जवाब देते हुए लिखा, 'मैं आपसे निवेदन करता हूं कि यह सब न करें. मेरा दिल टूट जाता है. मैं अपने लिए आपका प्यार जानता हूं. मैं हर दिन मैसेज के जरिए महसूस भी करता हूं. लेकिन इस तरह की हरकत मुझे दुखी करती है. प्लीज यह सब ना करें. मैं आपसे किसी भी वक्त मिलूंगा. लेकिन मेरी आप सभी से गुजारिश है कि ऐसा फिर कभी न करें प्लीज.'
सोनू सूद हुए फैन की हरकत से निराश, बोले- 'ये मेरा दिल तोड़ देता है' बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पूरे बॉलीवुड में दुख का माहौल है. सोनू ने भी अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था, 'शॉक्ड.. दिल टूट गया है... भाई.. मेरे पास शब्द नहीं हैं. काश ये खबर सच ना होती.'
पढ़ें- महिला ने सोनू सूद से मांगी नौकरी, अभिनेता बोले- 'आपसे जल्द ही संपर्क किया जाएगा'
सुशांत सिंह को बांद्रा में उनके घर पर लटका हुआ पाया गया. 15 जून को उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे.