मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक आज रिलीज हो चुका है.
जिसको ए आर रहमान ने अपनी आवाज दी है. सुशांत के फैंस को यह गाना खूब पसंद आ रहा है. तारीफ करने के साथ-साथ फैंस सुशांत को मिस भी कर रहे हैं.
इसी बीच एक्टर सोनू सूद ने भी सुशांत को याद किया और लिखा कि वह जन्नत से यह सब देख रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने सुशांत को गाने की रिलीज की बधाई भी दी.
इस गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है. गाना रिलीज होने के बाद फराह ने इस अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
जिसके जवाब में सोनू सूद ने लिखा, 'वह जन्नत से ये सब देख रहा है फराह. ये उसकी क्रिएटिव टोपी में एक और पंख हो. तुम्हें बधाई हो मेरे भाई सुशांत तुम जहां भी हो. ये दुनिया तुम्हें हमेशा याद करेगी.'
गाने के जरिए सुशांत फिल्म में अपने किरदार के दिल की परेशानी बताते नजर आ रहे हैं. इस गाने के लिरिक्स को अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखा है.
पढ़ें : 'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक रिलीज, सुशांत के अंदाज ने जीता फैंस का दिल
मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2014 में आई हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' का आधिकारिक रीमेक है.
बता दें कि 'दिल बेचारा' सुशांत की आखिरी फिल्म है, जो कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 24 जुलाई को रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है.