मुंबईः हाल ही में खबर आई कि अभिनेता सोनू सूद को सोमवार की रात शहर के बांद्रा टर्मिनस में मजदूरों से मिलने से रोका गया, इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता ने ट्वीट किया.
सोनू सूद ने अपने ट्वीट में बताया कि उन्हें स्टेशन में एंट्री करने से नहीं रोका गया और वह सभी प्रोटोकॉल्स का पूरी तरह सम्मान करते हैं और उनको मानना उनकी जिम्मेदारी है.
अभिनेता ने अपने ट्वीट में लिखा, 'रिकॉर्ड को साफ करने के लिए बता दूं- मुझे स्टेशन के अंदर जाने से नहीं रोका गया. मैं प्रोटोकॉल्स का पूरी तरह सम्मान करता हूं और उन्हें मानना मेरा फर्ज है. मैंने राज्य सरकार से ट्रेन के लिए गुजारिश की थी ताकि मैं प्रवासियों को उनके परिवार से मिलवा सकूं.'
सूद ने इसी के साथ अगले ट्वीट में लिखा, 'चूंकि वहां पर करीब दो हजार लोग थे. मैं राज्य सरकार, माननीय सीएम उद्धव ठाकरे जी @CMOMaharashtra @AUThackeray @AslamShaikh_MLA का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने प्रवासियों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने में मेरी मदद की.'
इस पूरे मामले में पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया था, 'अभिनेता को आरपीएफ ने रोका है, हमने नहीं. वह उन मजदूरों से मिलना चाहते थे जो अपने घर को रवाना हो रहे थे. हमें अब तक इस मामले में कोई शिकायत भी नहीं मिली है.'
पढ़ें- सोनू सूद को मजदूरों से मिलने से रोका गया, शिवसेना ने की अभिनेता की आलोचना
साथ ही शिवसेना के एमपी संजय राउत ने भी अभिनेता द्वारा की जा रही मदद पर सवाल उठाते हुए आलोचना की थी, लेकिन रविवार की रात ही सूद ने सीएम से मुलाकात की थी. इस मीटिंग में मुख्यमंत्री ने सोनू के काम की खूब तारीफ की.