मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद जो लॉकडाउन की शुरुआत से ही प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों को उनके घर पहुंचाने में लगे हुए हैं. लेकिन इसी बीच उन पर कई लोगों ने इल्जाम लगाया कि वह राजनीति में शामिल होने का इरादा रखते हैं.
अभिनेता ने इन सभी आरोपों को साफ तौर पर से खारिज करते हुए कहा कि उन्हें राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है और वह यह सब पूरी तरह से प्यार की वजह से कर रहे हैं.
सूद ने कहा, 'मुझे राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. मैं श्रमिकों के प्रति प्यार के कारण ऐसा कर रहा हूं. मैं उन्हें उनके परिवार से मिलने में मदद करना चाहता हूं.'
उनका आकलन है कि उन्होंने 18 हजार से 20 हजार श्रमिकों को उनके गृह राज्य ओडिशा, बिहार, उत्तरप्रदेश और झारखंड लौटने में मदद की है.
सोनू ने आगे कहा, 'मेरी इच्छा है कि हर मजदूर के अपने घर पहुंचने तक काम करता रहूं. यात्रा पूरे जोश से जारी रहेगी. किसी को बेघर नहीं रहना चाहिए. हम चाहते हैं कि वे सुरक्षित अपने घर पहुंच जाएं.'
पढ़ें- बिग बी ने फिर की मदद, यूपी के मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए किया प्लेन का इंतजाम
बता दें कि उन्हें सोमवार की रात बांद्रा टर्मिनस के बाहर पुलिस ने मजदूरों से मिलने से रोक दिया था. जिसके बारे में सफाई देते हुए अभिनेता ने ट्वीट करके बताया था कि ऐसा कुछ नहीं हुआ, उन्होंने बस प्रोटोकॉल का सम्मान किया.