दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन में सोनू सूद बने रिलेशनशिप गुरु, कपल्स को दे रहे रिश्ते बचाने की सलाह - सोनू सूद बने रिलेशनशिप गुरु

सोनू सूद लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के मसीहा बन गए हैं. साथ ही इस लॉकडाउन ने सोनू को रिलेशनशिप गुरु भी बना दिया है. अब वह कपल्स को रिलेशनशिप पर सलाह दे रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट कर कहा कि वह अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहता है तो सोनू ने इस पर बहुत प्यारा सा रिस्पांस दिया.

sonu sood becomes relationship guru
लॉकडाउन में सोनू सूद बने रिलेशनशिप गुरु, कपल्स को दे रहे रिश्ते बचाने की सलाह

By

Published : Jun 8, 2020, 1:32 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों गरीब प्रवासियों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं, उन्होंने कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में अब तक सैकड़ों प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने में मदद की है.

इसी के साथ लॉकडाउन में अभिनेता रिलेशनशिप गुरू का भी काम कर रहे हैं.

दरअसल हुआ यह कि एक कपल तलाक लेने की कगार पर पहुंच गया था, जिसके बाद उन्होंने सोनू से संपर्क किया. हमेशा की तरह इस बार भी सोनू ने बहुत प्यारा सा रिस्पांस दिया.

ट्विटर पर एक यूजर ने सोनू को टैग किया और लिखा, 'सोनू सूद, डियर सर मैं असम के गुवाहाटी में हूं और हरियाणा के रेवाड़ी में अपने टाउन जाना चाहता हूं. लॉकडाउन के बाद कई समस्याओं से गुजर रहा हूं. यहां तक कि पत्नी से लड़ाई भी हो रही है और अब हम दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया है. प्लीज प्रबंध कीजिए और मुझे गुवाहाटी से दिल्ली भेजिए. मैं जीवन भर आपका आभारी रहूंगा.'

सोनू ने इस ट्वीट का रिप्लाई देते हुए लिखा, 'हे.. प्लीज, लड़ाई मत करिए. इस कठिन परिस्तिथियों ने अनमोल बंधन को प्रवाभित किया है. मैं वचन देता हूं कि आप दोनों को डिनर के लिए बाहर लेकर जाऊंगा और वीडियो कॉल के जरिए आपसे बात करुंगा. लेकिन सिर्फ तब, जब आप दोनों एक साथ रहने का वादा करोगे.'

सोनू सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों की मदद कर रहे हैं और लोगों के मैसेज का रिप्लाई भी कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कहा, 'आप उस वक्त सफलता हासिल करते हैं जब आप कि किसी की मदद करते हैं, नहीं तो आप असफल हैं.'

पढ़ें : बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर ने सोनू सूद के लिए गाया गाना, एक्टर ने की तारीफ

एक रिपोर्ट के अनुसार सोनू पहले ही 21,000 प्रवासियों को उनके घर वापस पहुंचाने में मदद कर चुके हैं.

इसी बीच, एक्टर चक्रवात निसर्ग से प्रभावित लोगों के लिए भी काम कर रहे हैं. उन्होंने निसर्ग से प्रभावित लगभग 28000 लोगों को खाना प्रदान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details