भोपाल :राजधानी में रविवार को फिल्म अभिनेता सोनू सूद एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, जहां पर उन्होंने लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक रहने की बात कही. इसके साथ ही सोनू ने हेलमेट और सीट बेल्ट पहन ने की भी अपील की. इस दौरान उनको देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा, कई लोग ऑटोग्राफ लेने सोनू सूद के पास पहुंच गए.
सड़क सुरक्षा का किया निवेदन
फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने भोपाल में सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिसकर्मियों की मदद और टू-वीलर चलाते समय हेलमेट तथा फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की अपील की. उन्होंने कहा है कि वाहन चलाते समय इन बातों का ख्याल जरूर रखें, जिससे कि आप किसी भी घटना दुर्घटना से बच सकें.