दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रिया चक्रवर्ती को गलत तरीके से पेश किया गया : सोनी राजदान - सुशांत सिंह राजपूत की मौत

अभिनेत्री सोनी राजदान ने रिया चक्रवर्ती के समर्थन में कहा है कि रिया एक 'ट्विस्टेड डिजाइन की' निर्दोष शिकार हैं. सोनी ने पहले भी कई बार रिया के समर्थन में बयान दिया है.

Soni Razdan: Rhea Chakraborty was victim of twisted design
रिया चक्रवर्ती को गलत तरीके से पेश किया गया : सोनी राजदान

By

Published : Jan 18, 2021, 6:20 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 8:06 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनी राजदान को लगता है कि रिया चक्रवर्ती एक 'ट्विस्टेड डिजाइन की' निर्दोष शिकार हैं. रिया के प्रति अपना समर्थन में अभिनेत्री ने सोमवार को ट्विटर पर ट्वीट किया है.

बता दें कि रिया को पिछले साल अपने अभिनेता-प्रेमी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ा था.

एक ट्विटर यूजर्स के यह कहने पर कि रिया ने बॉलीवुड में करियर का अवसर खो दिया है, का जवाब देते हुए सोनी ने लिखा, 'उसके जेल जाने से यही बात साबित हुई कि जिन लोगों ने भी उसके साथ ऐसा किया, गलत किया और वह निर्दोष है. इस पूरे खेल में उन्हें गलत तरीके से पेश किया गया. उसके साथ कोई काम क्यों नहीं करेगा? मुझे लगता है कि वह अच्छा काम करेंगी. मुझे तो यही उम्मीद है.'

पढ़ें : रिया ने अपनी पड़ोसन के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीबीआई को लिखा पत्र

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में कथित ड्रग एंगल आने के बाद पिछले साल रिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने हिरासत में लिया था.

(इनपुट - आईएएनएस)

Last Updated : Jan 18, 2021, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details