मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मुद्दे पर खूब बहस छिड़ी हुई है. जिसमें कई सेलेब्स निशाने पर आ गए हैं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक यूजर ने महेश भट्ट को नेपोटिज्म का झंडाबरदार बताते हुए उनका विरोध किया. जिस पर महेश की पत्नी सोनी राजदान भड़क उठीं और उन्होंने अपने पति का बचाव करते हुए उस यूजर को जमकार फटकार लगाई.
ऐसा तब हुआ जब अभिनेता मनोज बाजपेयी और फिल्म लेखक अपूर्व असरानी के बीच ब्लाइंड कॉलम को लेकर सोशल मीडिया पर बात हो रही थी. इसी दौरान सोनी ने चिंता व्यक्त करते हुए डिप्रेशन और मानसिक स्वास्थ्य को असल परेशानी बताया.
सोनी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अपूर्व इन सब में जो चीज मुझे सबसे ज्यादा परेशान कर रही है वो अवसाद और मानसिक बीमारी जैसे असल मुद्दे हैं, जो शोर-शराबे और गुस्से की वजह से दब गए हैं. बिंदु यह है कि एक व्यक्ति को अवसादग्रस्त होने के लिए किसी कारण की आवश्यकता नहीं होती है. यह सफल, अमीर के पास भी बिन बुलाए आ जाता है...'