दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जवानी जानेमन : गल्लां करदी गाने में दिखे सैफ तब्बू, डांस मूव रोमांचक - song of jawaani jaaneman

सैफ अली खान और तब्बू स्टारर जवानी जानेमन की टीम ने फिल्म का अल्टीमेट पार्टी सॉन्ग गल्लां करदी सोशल मीडिया पर रिलीज किया है. यह गाना फेमस पंजाबी पॉप सिंगर जैजी बी के हिट गाने मेरा दिल लुटेया का रीमेक वर्जन है.

ETVbharat
अल्टीमेट पार्टी सॉन्ग गल्लां करदी रिलीज

By

Published : Jan 15, 2020, 10:07 PM IST

मुंबईः सैफ अली खान और तब्बू स्टारर आने वाली फिल्म जवानी जानेमन का ट्रेलर रिलीज करने के बाद, फिल्म के निर्माताओं ने अल्टीमेट पार्टी सॉन्ग गल्लां करदी बुधवार को सोशल मीडिया पर रिलीज किया है.

डांस करने पर मजबूर कर देने वाला यह गाना फेमस पंजाबी पॉप सिंगर जैजी बी के हिट गाने मेरा दिल लुटेया का रीमेक वर्जन है. इस गाने में फिल्म के तीनों लीड स्टार्स सैफ अली खान, तब्बू और डेब्यू स्टार आलिया एफ भी नजर आ रहे हैं.

जहां गाने की शुरुआत आलिया के हॉट मोमेंट से होती है, सैफ अपने डांस मूव्स से उसे और रोमांचक बना देते हैं. गाने में तब्बू ने भी जमकर डांस मूव्स दिखाए हैं.

प्लेबॉय का किरदार निभा रहे हैं सैफ ने गाने में अपने कैरेक्टर को बखूबी पेश किया है, इस गाने के ओरिजिनल निर्माता जैजी बी ने रीमेक वर्जन को भी पूरी तरह अल्टीमेट पार्टी नंबर बनाया है.

पढ़ें- जवानी जानेमन: सॉन्ग लॉन्च पर बोले सैफ, 'जवानी कब की ढल गई'

जैजी बी के अलावा रीमेक वर्जन में ज्योतिका तांगड़ी ने भी आवाज दी है और इसे कंपोज किया है म्यूजिक कंपोजर्स प्रेम और हरदीप ने.

जवानी जानेमन को निर्मित कर रही है जैकी भगनानी की पूजा एंटरटेमनेंट्स और उसके साथ हैं सैफ की ब्लैक नाइट फिल्म्स और जय शेवाक्रमानी की नॉर्थन लाइट फिल्म्स.

हल्के-फुल्के कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.इनपुट- एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details