दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सोनम ने पति आनंद की तारीफ में लिखा पोस्ट, बोलीं- 'तुम्हारे बिना न जाने क्या करती' - आनंद आहूजा सोनम कपूर

सोनम कपूर के लिए जब बात अपने पति आनंद आहूजा की तारीफ की आती है तो वह बिना किसी हिचक के अपने प्यार भरे शब्द सबके साथ साझा करती हैं. 'नीरजा' स्टार ने अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में मिस्टर आहूजा को 'बिना शर्त के प्यार' करने के लिए सराहा.

sonam kapoor anand ahuja, ETVbharat
सोनम ने पति आनंद की तारीफ में लिखा पोस्ट, बोलीं- 'तुम्हारे बिना न जाने क्या करती'

By

Published : May 14, 2020, 1:45 PM IST

नई दिल्लीः अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत और अहम इंसान के बारे में अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए पति आनंद आहूजा के साथ पैरिस ट्रिप की थ्रोबैक तस्वीर साझा की.

अपने पति को पोस्ट डेडिकेट करते हुए सोनम ने उनकी तारीफ में कैप्शन लिखा.

तस्वीर में मिस्टर आहूजा जहां ग्रे कलर की पैंट्स के साथ ब्लैक ब्लेजर में नजर आ रहे हैं, सोनम ने वाइट एम्ब्रोइडरी वाली ड्रेस पहनी हुई है.

'नीरजा' अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'दुनिया के बेस्ट पति के लिए तारीफ वाला पोस्ट... जो मेरी भावनाओं को अच्छे से संभालता है और बिना शर्तों के प्यार करता है. मुझे नहीं पता तुम्हारे बिना मैं क्या करती @anandahuja लव यू.'

पढ़ें- पूजा बेदी ने किया खुलासा, दोबारा शादी करने पर क्या सोचते हैं अलाया और उमर

इसी हफ्ते की शुरूआत में अभिनेत्री ने तस्वीर साझा करके बताया था कि वह किस तरह लॉकडाउन बिता रही हैं. साझा की गई फोटो में अभिनेत्री अपने पति के साथ किताब पढ़ रही हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details