नई दिल्लीः अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत और अहम इंसान के बारे में अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए पति आनंद आहूजा के साथ पैरिस ट्रिप की थ्रोबैक तस्वीर साझा की.
अपने पति को पोस्ट डेडिकेट करते हुए सोनम ने उनकी तारीफ में कैप्शन लिखा.
तस्वीर में मिस्टर आहूजा जहां ग्रे कलर की पैंट्स के साथ ब्लैक ब्लेजर में नजर आ रहे हैं, सोनम ने वाइट एम्ब्रोइडरी वाली ड्रेस पहनी हुई है.
'नीरजा' अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'दुनिया के बेस्ट पति के लिए तारीफ वाला पोस्ट... जो मेरी भावनाओं को अच्छे से संभालता है और बिना शर्तों के प्यार करता है. मुझे नहीं पता तुम्हारे बिना मैं क्या करती @anandahuja लव यू.'
पढ़ें- पूजा बेदी ने किया खुलासा, दोबारा शादी करने पर क्या सोचते हैं अलाया और उमर
इसी हफ्ते की शुरूआत में अभिनेत्री ने तस्वीर साझा करके बताया था कि वह किस तरह लॉकडाउन बिता रही हैं. साझा की गई फोटो में अभिनेत्री अपने पति के साथ किताब पढ़ रही हैं.
(इनपुट्स- एएनआई)